उर्दू पुस्तकालय, अध्ययन केन्द्र एवं उर्दू कम्प्यूटर सेन्टर की स्थापना की जायेगी
0 छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी की आमसभा कार्यकारिणी की बैठक
रायपुर, छत्तीसगढ उर्दु अकादमी कार्यकारिणी की बैठक सर्किट हाउस के हॉल में अध्यक्ष इदरीस गांधी की अध्यक्षता में हुई।बैठक में उर्दू पुस्तकालय, अध्ययन केन्द्र एवं उर्दू कम्प्यूटर सेन्टर की स्थापना पर जोर दिया गया।
आमसभा कार्यकारिणी की बैठक में हुई चर्चा का हवाला देते हुए अध्यक्ष इदरीस गांधी ने बताया कि उर्दू भाषा व तालीम हेतु प्रोत्साहन, संरक्षण के लिये आवश्यक प्रयत्न करने के लिये उर्दू स्मार्ट क्लास प्रोजकटर के माध्यम से उर्दू सिखाया जाएगा। शास्कीय अशास्कीय उर्दू शिक्षको एवं शिक्षा कर्मीयो का प्रशिक्षण कराया जायेगा। रिक्त उर्दू शिक्षा कर्मीयो की पद पूर्ती के लिये प्रयास किया जाएगा। प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/हाई स्कूल में उर्दू माध्यम के अध्ययनरत छात्र/छात्रों को शासन द्वारा निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा एवं जिस स्थान पर उर्दू के छात्र उर्दू विषय लेकर अध्यापन कार्य करना चाहते है उन्हे वहा पर उर्दू शिक्षको की व्यवस्था की जायेगी। उर्दू एवं अरबी डिप्लोमा कोर्स के लिये आवेदन पत्र 10 फरवरी 2023 तक आमत्रीत किये जायेगे, परिक्षा शुल्क छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा वहन की जायेगी। उर्दू पढ़ने की मस्की किताबे, उर्दू अदब की किताबे छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू फरोग के लिये निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
उर्दू ई.ए.एस. स्टेटी सेन्टर कोचिंग नियमावला 2022 का अनुमोदन किया गया है जिसे शासन से स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा। तारीखे इतिहास छत्तीसगढ़ 5 भागे में उर्दू-हिन्दी द्विभासी में प्रकाशित किया जायेगा। नये रचनात्मक और आलोचनात्मक उर्दू साहित्य को प्रोत्साहन के लिये छत्तीसगढ़ के स्थानीय शायरों स्वरचित रचनाओं को आमत्रीत कर कहकशा हिस्सा के रूप में प्रकाशित किया जायेगा। चश्म-ए-उर्दू पत्रिका में मज़ामीन, अफसाने, गज़ले, नज़में, तबसीरा को सम्मीलीत कर त्रैमासीक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है और शायरों को नज़राने की राशि भुगतान की जाती है। राज्य में स्थापित दरगाह, यतीमखाना आदि की इत्याहासिक जानकारी का संकलन कर द्विभासी पुस्तक का प्रकाशन। साहित्यिक सम्मेलन परिचर्चा गोष्ठियो का आयोजन छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के द्वारा शहर-शहर उर्दू, सफर-ए-उर्दू , उर्दू नामा, तलाशे नौबहार, जिला, संभाग, राज्य स्तर पर कार्यक्रत आयोजित किये जायेगा।
लाईब्रेरियों को इमदाद, बीमार लेखकों की माली मदद के अर्न्तगत छत्तीसगढ़ में विभिन्य स्थानों पर स्वयम सेवी संस्थाओं से अनुबंध कर उर्दू पुस्तकालय, अध्ययन केन्द्र एवं उर्दू कम्प्यूटर सेन्टर की स्थापना की जायेगी केन्द्र में फरर्नीचर, उर्दू पुस्तके विभीन प्रतीयोगीता परिक्षाओं की पुस्तके, लायब्रेेरी के लिये विभीन्य रजिस्टर छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा प्रकाशित समस्त पुस्तके उपलब्ध कराया जाने का निर्णय लिया गया है एवं केन्द्र में च्वाई सेन्टर की स्थापना की जायेगी। कम्प्यूटर डी.टी.पी., डी.सी.ए. एवं अन्य कोर्स मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से मान्यता प्राप्त कर कम्प्यूटर सेन्टर संचालीत किये जाएगे।
आमसभा कार्यकारिणी की बैठक में उपाध्यक्ष डॉ. नजीर अहमद कुरैशी, सदस्य-जनाब सगीर कुरैशी, जनाब रिज़वान खान, जनाब इस्माईल खान, जनाब गुलाबुद्दीन, जनाब एजाज खोखर, जनाब मुनव्वर अली, जनाब शब्बीर खान, जनाब अब्दुल शाहिद कुरैशी, जनाब बदरूद्दीन इराकी, जनाब सादिक बैलिम, श्रीमती हाजरून खान (बानो) सचिव एम.आर.खान उपस्थित थे। बैठक में अध्यक्ष इदरीस गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के पदाधिकारीयों को संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं जिले में जानकारियों का प्रचार प्रसान करने के लिये अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें, अभ्यास पुस्तक एवं उर्दू सिखने की पुस्तके उन्हे उपलब्ध कराई गई।