अतीक अहमद दोषी करार; प्रयागराज कोर्ट का फैसला
लखनऊ, उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को दोषी करार दिया गया है। अब से कुछ देर पहले प्रयागराज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। अतीक साथ उसके भाई सहित 10 आरोपी के खिलाफ स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) का फैसला सुनाया है। उमेश पाल अपहरण केस में सभी आरोपियों को दोषी करार दिया गया है।
आपको बता दें कि नामजद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को भारी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम नैनी केंद्रीय जेल शिफ्ट कर दिया गया था। अतीक को स्पेशल हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था। करीब 12 बजे अतीक अहमद को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंच चुकी थी और 12.30 बजे उसे कोर्ट में पेश किया गया। अतीक के साथ में अन्य आरोपी अतीक का भाई अशरफ और तीसरे आरोपी फरहान को अलग-अलग जेल वैन में कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट ले जाया गया।
उमेश पाल की मां बोली, मेरे बेटे ने किया बहुत संघर्ष
कोर्ट के फैसले से पहले उमेश पाल की मां शांती देवी ने प्रयागराज में कहा कि मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है। जेल उसका(अतीक अहमद) घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है। प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं। मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सज़ा हो।
नैनी जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं जेल के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। नैनी केंद्रीय जेल के एक उच्च अधिकारी ने जानकारी दी है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट किया गया है। वहीं दूसरी ओर अतीक अहमद के बेटे अली को एक अन्य बैरक में रखा गया है।
यह है पूरा मामला
यह पूरा मामला बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस में मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण से जुड़ा हुआ है। 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद और अशरफ ने उमेश पाल का अपहरण कराया था और उसके साथ मारपीट के बाद परिवार सहित सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए कोर्ट में जबरन हलफनामा दाखिल कराया गया था। उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे। 2007 में जब उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार बनी तो उमेश पाल ने 5 जुलाई 2007 को अतीक और अशरफ समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई। पुलिस की जांच में 6 अन्य लोगों के नाम सामने आए।
तब कोर्ट में अतीक और अशरफ समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। साल 2009 से इस केस में ट्रायल शुरू हुआ था। अभियोजन यानी सरकारी पक्ष से कुल 8 गवाह पेश किए गए। 11 आरोपियों में से अंसार बाबा नाम के आरोपी की मौत हो चुकी है। अतीक और अशरफ समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।