राज्यशासन
आकाश गुप्ता बने सीएम साय के निज सहायक, सूरज साहू को सौंपी सीएम सचिवालय में अवर सचिव पद की जिम्मेदारी
रायपुर, राज्य शासन द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हितेश बघेल को मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं सूरज साहू को मुख्यमंत्री सचिवालय में अवर सचिव और आकाश गुप्ता, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को मुख्यमंत्री की निजि स्थापना में निज सहायक के रूप में पदस्थापना प्रदान की गई है।
बंसल को अतिरिक्त प्रभार, पद्मिनी आजीविका मिशन की संचालक
वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त आइएएस अधिकारी रजत बंसल को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही आईएएस पद्मिनी भोई साहू छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन संचालक बनाई गई है।