आठ मई को लगेगा जाब फेयर; नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, वेतन है 30 हजार
रायपुर, नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रायपुर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए राेजगार विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह जाब फेयर आठ मई को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में आयोजित किया जाएगा, जो कि सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
जाब फेयर में इन पदों पर होगी भर्ती
इस जाब फेयर के माध्यम से स्काईनेट सर्विसेस मुस्कान कन्स्लटेंसी एवं तिरूपति कार्पोरेशन इण्डिया लिमिटेड, रायपुर द्वारा द्वारा 10वीं, 12वीं, स्नातक(बीएससी, बीकाम आदि), आइटीआइ फिटर, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, आटोमोबाइल डिप्लोमा, सिविल, मैकेनिकल, आइटी आदि उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी।
जिसमें आफिस ब्वाय, ड्रायवर, यूपीएस इंजीनियर, सेल्स मैनेजर, एक्सीक्यूटीव एकाउंटेंट, टेलीकालर, गार्ड हैल्पर, वायरमैन, सिविल इंजीनियर, फिटर, सर्विस इंजीनियर आदि के विभिन्न पदों पर अनुभवी आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर भर्ती की जाएगी।
जाब फेयर में चयनित आवेदकों को 8 से 30 हजार मिलेगी सैलरी
इन पदों पर भर्ती होने पर प्रतिमाह 8 से 30 हजार रुपये वेतनमान दिया जाएगा। इसमें सम्मिलित होने के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।