राजनीति
आप के दो नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन; मरकाम ने गमछा पहनाकर दिलाया पार्टी में प्रवेश
रायपुर, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव करीब हैं। चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के दो नेता शिवनारायण द्विवेदी और पुष्पेंद्र परिहार ने कांग्रेस में प्रवेश किया है। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर दोनों नेताओं को पार्टी में प्रवेश दिलाया है।
शिवनारायण द्विवेदी पहले कांग्रेस में ही शामिल थे।इसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की, लेकिन जल्द ही बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये और अब फिर एक बार उनकी घर वापसी हुई है।
कांग्रेस प्रवेश करने वाले पुष्पेंद्र परिहार ने कहा कि मेरी घर वापसी हुई है। आप पार्टी में तानाशाही है। उन्होने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हे रायपुर लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन पार्टी का चंदा वसूली जोरों पर हैं।