आयुष्मान कार्ड बनाने 14 से 17 मार्च तक 47 वार्डो में शिविर लगाये जायेंगे
रायपुर, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत प्रदेश के समस्त अंत्योदय /प्राथमिकता रासन कार्डधारी परिवारों को रू. 5 लाख तक प्रति वर्ष सहायता एवं एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रू. तक की प्रति वर्ष उपचार सहायता प्रदान की जाती है। आयुष्मान कार्ड परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग बनता है। इस हेतु अपने नजदीकी जोन कार्यालय अथवा च्वाईस सेंटर में जाकर अपना एवं परिवार का आयुष्मान कार्ड पात्रतानुसार बनवाया जा सकता है। इसमें विस्तृत जानकारी टोल फ्री नंबर 104 या संबंधित जोन कार्यालय में संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है।
जन सामान्य की सुविधा के लिए दिनांक 14 मार्च से 17 मार्च तक कार्यालय अवधि सुबह 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक नगर पालिक निगम रायपुर के विभिन्न 47 वार्डो में आयुष्मान कार्ड हेतु वार्डवार शिविर आयोजित किये जा रहे है। आयुष्मान कार्ड के शिविर हेतु शिविर प्रभारी की ड्यूटी लगायी गयी है एवं च्वाईस सेन्टर के प्रतिनिधि अधिकारी की भी ड्यूटी लगायी गयी है।
14 से 17 मार्च तक सुबह 10 से शाम 5ः30 बजे तक महर्षि वाल्मिकी वार्ड के वार्ड कार्यालय अवंति विहार, संत कबीर दास वार्ड के शासकीय स्कूल प्रांगण बाजार के पास गोगांव, पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड के पंडित सुन्दरलाल शर्मा स्कूल सुन्दरनगर चैक, पंडित वामनराव लाखे वार्ड के अखाडा मंदिर यादव भवन दंतेष्वरी मंदिर डबरी पारा, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के पुराना राजस्व विभाग भाठागांव बाजार के पास, पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड के पार्षद कार्यालय कचना, रमण मंदिर वार्ड के सांई सुतार धर्मषाला, शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड के सामुदायिक भवन हाॅकी स्टेडियम के पीछे, तात्यापारा वार्ड के जोन कार्यालय जोन 7 अग्रसेन चैक, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड के महाराणा प्रताप स्कूल, स्वामी आत्मानंद वार्ड के चिंतामणी हनुमान मंदिर पार्षद कार्यालय, बाल गंगाधर तिलक वार्ड के सियान सदन जनता कालोनी गुढियारी, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड के सामुदायिक भवन नवरंग चैक बोरियाखुर्द, महात्मा गांधी वार्ड के कपडा मार्केट पंडरी एवं मधुपिल्ले स्कूल लोधीपारा कांपा, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के शीतला मंदिर लक्ष्मण नगर , रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड के पार्षद कार्यालय लालपुर स्कूल के पास, नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड के ओषो सामुदायिक भवन गुढियारी, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के आदर्श नगर मोवा, संत रविदास वार्ड के पार्षद कार्यालय सरोना, महामाया मंदिर वार्ड के पटेल विद्यामंदिर महाराजबंध तालाब के पास, मदर टेरेसा वार्ड के इंदिरा चैक श्यामनगर, डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड के सामुदायिक भवन पार्षद कार्यालय अषोक नगर, वीर सावरकर नगर वार्ड के पार्षद कार्यालय रैन बसेरा के सामने हीरापुर, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड के हरदेव लाला मंदिर टिकरापारा, चंद्रषेखर आजाद वार्ड के शीतला मंदिर मठपुरैना, शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड के पार्षद कार्यालय संजय नगर झंडा चैक, पंडित ईष्वरीचरण शुक्ल वार्ड के कुकुरबेडा युनिवर्सिटी के पास पार्षद कार्यालय, पंडित रविषंकर शुक्ल वार्ड के दुर्गा पंडाल दुर्गा मैदान, पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड के पार्षद कार्यालय पानी टंकी कबीर नगर, राजीव गांधी वार्ड के पाटीदार भवन, इंदिरागांधी वार्ड के लायंस क्लब, दानवीर भामाषाह वार्ड के पार्षद कार्यालय पहाडी चैक गुढियारी, पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड के सामुदायिक भवन बैरन बाजार फौव्वारा चैक, संत रामदास वार्ड के रामनगर रैन बसेरा, माघवराव सपे्र वार्ड के राम चबूतरा सामुदायिक भवन महादेव घाट रोड, कुषाभाउ ठाकरे वार्ड के आंगनबाडी भवन पटवारी कार्यालय के पास दलदल सिवनी, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड के पार्षद कार्यालय लीली चैक पुरानी बस्ती, रानी दुर्गावती वार्ड के पार्षद कार्यालय षिव मंदिर महावीर चैक के पास, गुरू घासीदास वार्ड के पार्षद कार्यालय काषीराम नगर पुलिस चैकी के पास, ठक्कर बापा वार्ड के मां शारदा सामुदायिक भवन गुढियारी, यतियतन लाल वार्ड के काषी राम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भनपुरी, भक्त माता कर्मा वार्ड के पार्षद कार्यालय श्रीरामनगर चंगोराभाठा, डाॅ. खूबचंद बघेल वार्ड के सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा, ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड के पार्षद कार्यालय डंगनिया पानी टंकी , बंजारी माता मंदिर वार्ड के काषीराम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भनपुरी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के पार्षद कार्यालय सेक्टर 1 डीडी नगर में आयुष्मान कार्ड हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।