Tech
इन जिलों में होंगी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा; 28 मई तक कर सकते हैं आवेदन
रायपुर, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षण मंडल द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सभी जिलों में परीक्षा केंद्र होंगे। इसके लिए व्यापमं ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बता दें पूर्व वर्ष में पांच जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी जिलों में परीक्षा केंद्र होने से छात्रों को दूर केंद्रों में नहीं आना पड़ेगा।
बता दें बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा 24 जून को होगी। परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 13 मई से शुरू हो चुका है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 28 मई है। त्रुटि सुधार के लिए 29 मई तक का समय दिया गया है।
निजी नर्सिंग कालेज एसोसिएशन की मांग पर व्यापमं ने सभी जिला मुख्यालयों में आगामी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के सेंटर बनाएं जाने की मांग की थी, जिसके बाद व्यापमं द्वारा निर्णय लिया गया।