कानून व्यवस्था
एयरपोर्ट में नहीं थम रही ट्रैवल एजेंसी के महिला कर्मियों की दादागिरी, गाली-गलौज और धमकाने का वीडियो वायरल
रायपुर, राजधानी के माना एयरपोर्ट में सोमवार को फिर से ट्रैवल एजेंटों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। विवाद और गाली-गलौज का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ है। एक ट्रैवल एजेंसी ने दूसरी एजेंसी पर ग्राहकों की बुकिंग रद्द कराकर उन्हें अपनी एजेंसी की गाड़ी से रायपुर से भिलाई, दुर्ग, भाटापारा आदि स्थानों पर भेजने का आरोप लगाया है।इस दौरान दोनों एजेंसी के एजेंट, कर्मचारियों के बीच काफी विवाद और गाली-गलौज हुआ। ट्रैवल कारोबार से जुड़े लोगों के बीच एयरपोर्ट में आए दिन विवाद, मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है।