कल्याण पब्लिक स्कूल में 31 सेवा भावी शिक्षकों का सम्मान……
रायपुर, कल्याण पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 31 सेवाभावी शिक्षकों का लायंस क्लब रायपुर प्रेरणा के अध्यक्ष रिपुदमन सिंह , मधु यादव ,विद्या सक्सेना जे. ऐस ठाकुर, स्कूल संचालक राजेश सक्सेना एवं प्राचार्य शीला गुजर द्वारा एक गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में श्रीफल, शाल, मोतियों की माला, अभिनंदन पत्र, एवं मोमेंटो देकर सेवा भावी शिक्षकों को सम्मानित किया गया . इस अवसर पर अध्यक्ष रिपुदमन सिंह ने सभी गुरूजनों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु की महिमा ईश्वर से भी ऊंची है, उनका सदा आदर करो।
स्कूल डायरेक्टर ने कहा शिक्षक एक मोमबत्ती के समान होता है स्वयम जलकर हमे सत्य की राह में चलना सिखाते हैं, संघर्षों से लड़ना सिखाते है तथा ईमानदारी की राह पर चलना सिखाते हैं l प्राचार्य शीला गुजर ने इस अवसर पर कहा कि गुरु की सृजन शक्ति का कमाल है जो एक साधारण बालक नरेंद्र को स्वामी विवेकानन्द , और एक बालक को अब्दुल कलाम बनाकर एक मिसाइल मेन बना कर विश्वविख्यात बना सकते है, इस अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षक , विद्यार्थी उपस्थित थे l