कांग्रेस विधायकों का होगा घेराव; काला चिट्ठा भी बनेगा
रायपुर, आज रायपुर शहर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में कोर कमेटी की बैठकों का आयोजन किया गया । विधानसभा वार आयोजित कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा अंतर्गत निवासरत राष्ट्रीय , प्रादेशिक , जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में अप्रत्याशित उत्साह है। बदलबो बदलबों भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ला बदलबाे का नारा मोदी ने मंच से दिया था अब भाजपा कार्यकर्ता भी उत्साह के साथ अपने मुखिया द्वारा दिए गए नारे को अक्षर सह मानकर उसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैदान में आने की तैयारी में है ।
जिला कार्यालय एकात्म परिसर में चारो विधानसभा की बैठक आहूत की गई जिसमे आगामी कार्योजनाओ पर विस्तृत चर्चा हुई आने वाली तारीखों में भाजपा जनता की सुविधाओं असुविधाओं हेतु कुछ बड़े आंदोलन करने की तैयारी में है जिसमे कांग्रेस का ” काला चिट्ठा ” लेकर जनता के बीच जाने की योजना है।
जयंती पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो झूठे वादे जनता के बीच जाकर किए। उसी की असलियत हम सभी ” काला चिट्ठा ” के रूप में जनता के बीच रखेंगे और साथ ही साथ कांग्रेस के स्थानीय नेताओं जैसे विधायक और मंत्री का घेराव किया जाएगा। हम सभी को स्थानीय मुद्दों के साथ जनता के हितों के लिए लगातार आंदोलन करना है ।
बैठक में विशेष रूप से विधायक बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, जयंती पटेल, विधानसभा प्रभारी पूनम चंद्राकर , सुभाष तिवारी, संजय श्रीवास्तव , डॉ.अजय राव , अशोक पांडे, प्रीतम दीवान, नंद कुमार साहू, नलिनेश ठोकने ,राजीव अग्रवाल , केदार गुप्ता , सत्यम दुवा , रमेश ठाकुर ,सूर्यकांत राठोड ,श्यामा चक्रवर्ती , गोपी साहू, अकबर अली, सुभाष अग्रवाल , सोनू वालिया , हरीश ठाकुर , राजीव मिश्रा, अनिल बाघ , सुनील चौधरी , सीमा संतोष साहू , गोरेलाल नायक , अनूप खेलकर , अर्चना शुक्ला हंसराज विश्वकर्मा, भपेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रवीण देवड़ा सहित चारों विधानसभा के कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे |