केजरीवाल को सीबीआई के समन पर संजय सिंह ने कहा यह जेल भेजने की साजिश
नईदिल्ली,एजेंसी, शराब नीति मामले में आज सीबीआई ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 16 अप्रैल को तलब किया है। इसके बाद आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता करके कहा कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन भेजा गया है। मैं पीएम से कहना चाहता हूं कि आप और आपकी सरकार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सीबीआई के इस समन से अरविंद केजरीवाल की लड़ाई नहीं रुकेगी। 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने, जेल भेजने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की आपने जो साजिश रची है, उससे उनकी आवाज नहीं दबेगी।
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “हमारे देश में कई राष्ट्र-विरोधी ताकतें हैं जो देश की प्रगति नहीं चाहती हैं। देश के गरीबों और दलितों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कौन नहीं चाहता है? सभी जो नहीं चाहते थे, उन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। जिन्होंने जेल भेजा, वे देश के दुश्मन हैं।”