घर से भागे नाबालिग बालक व बालिका चाइल्ड लाइन के सुपर्द, स्टेशन में पकडाए
रायपुर, राजधानी के रायपुर रेलवे स्टेशन के पास 14.03.2023 को समय करीबन 18ः30 बजे सी.आई.बी. डिटेक्टीव विंग रे.सु.ब. रायपुर टीम एवं टास्क टीम रायपुर द्वारा टीओपीबी संबंधित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान रायपुर स्टेशन के पी.एफ. नं. 06 में खड़ी गाड़ी सं. 08262 में एक नाबालिग बालक व बालिका को संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए देखे जिनसे नाम व पता पूछने पर (1) बालक उम्र 16वर्ष, पता-भैंसबोड, वार्ड नं. 04, थाना-बिल्हा, जिला- बिलासपुर (छ.ग.) व (2) बालिका उम्र 17वर्ष, पता- भैंसबोड, वार्ड नं. 04, थाना-बिल्हा, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) बताए। आगे की पूछताछ में उनके द्वारा घर से बिना बताए भाग कर आना बताए। तत्पश्चात बालक व बालिका को एसओपी के तहत बाल संरक्षण अधिनियम के नियमों का पालन करते हुए स्टेशन डायरेक्टर रायपुर के माध्यम से चाईल्ड लाईन रायपुर को आगे की उचित कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।