कानून व्यवस्था

ढेबर निवास के सामने रात में भी डटे कांग्रेसी; ED छापे के विरोध में सुबह से जारी है प्रदर्शन

रायपुर, छत्तीसगढ़ में दूसरे दिन बुधवार को रायपुर महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के घर पर ED की टीम ने छापा मारा। इस खबर को सुनने के बाद ढेबर समर्थक उनके घर के बाहर जमा हो गए और धरने पर बैठ गए। सुबह से चल रहे इस धरना-प्रदर्शन में रात होते तक विधायक और कांग्रेस के बड़े नेता भी पहुंच गए।

अभी रात में भी एजाज ढेबर के घर के सामने पंडाल लगाकर रायपुर विधायक कुलदीप जुनेजा, प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, चंद्रशेखर शुक्ला, धनंजय सिंह ठाकुर, शिव सिंह समेत कई नेता धरने पर बैठे हैं। ये लोग ED और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। सुबह से ही रायपुर, दुर्ग-भिलाई में अलग-अलग अफसरों, कारोबारियों के 9 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। सुबह से शुरू कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। महापौर एजाज ढेबर के घर के सामने ईडी अधिकारियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है। यहां निगम सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे भी मौके पर मौजूद हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग में ED की टीम पहुंची है। रायपुर में IAS अनिल टुटेजा, शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया, भिलाई के होटल संचालक विनोद सिंह के यहां कार्रवाई जारी है। दोपहर होते-होते कार्रवाई की जद में आबकारी विभाग के भी अधिकारी आ गए। साथ ही छापामार टीम शराब के कारोबार से जुड़े कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी दबिश देकर दस्तावेज खंगाल रही है।

दुर्ग-भिलाई में 9 से अधिक ठिकानों पर छापा

दुर्ग जिला मुख्यालय की बात करें तो ED की टीम यहां सुबह 6 बजे पहुंची। सबसे पहले शराब कारोबारी विनोद बिहारी और कांग्रेस नेता क्षितिज चंद्राकर के यहां छापेमारी की। इसके साथ अलग-अलग टीमों ने नेहरू नगर निवासी एन उदय राव, शराब कारोबारी पप्पू बंसल खुर्सीपार, अतुल सिंह स्मृति नगर, संजीव फतेपुरिया नेहरू नगर, शराब कारोबारी और केडिया डिसलरी के डायरेक्टर विजय भाटिया, नेहरू नगर कोयला कारोबार से जुड़े सेक्टर 9 स्थित एपी त्रिपाठी, और IAS अनिल टुटेजा के घर में कार्रवाई जारी है। 

Related Articles

Back to top button