दुकान से चालीस लाख के मोबाइल किए पार; चोर दीवार तोड़ घुसे थे अंदर
रायपुर , राजधानी रायपुर में बड़ी चोरी की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार चोरों ने पचपेड़ी नाका स्थित एक मोबाइल शाप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान से करीब 40 लाख रुपये के मोबाइल हैंडसेट पार कर दिए। चोर मोबाइल शाप की दीवार तोड़कर घुसे थे। पुलिस के अलावा एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है
रायपुर, राजधानी रायपुर में बड़ी चोरी की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार चोरों ने पचपेड़ी नाका स्थित एक मोबाइल शाप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान से करीब 40 लाख रुपये के मोबाइल हैंडसेट पार कर दिए। चोर मोबाइल शाप की दीवार तोड़कर घुसे थे।
पुलिस के अलावा एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। दुकानदार का दावा है कि सैकड़ों मोबाइल की चोरी हुई है। अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए होगी। रायपुर में पहली बार है कि किसी मोबाइल दुकान में चोरी की इतनी बड़ी घटना हुई है। दुकानदार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।