देवांगन समाज ने सीएम बघेल को धन्यवाद ज्ञापित कर किया सम्मान
रायपुर, आज रायपुर राज देवांगन कल्याण समाज रायपुर के प्रबंधकारिणी सदस्यों, समस्त मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारी तथा समाज भूमि क्रय के लिए दान देने वाले समस्त देवांगन दान दाताओं ने वरिष्ठ समाजसेवी गणमान्य नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री निवास में शाम देवांगन समाज को परमेश्वरी धाम रायपुरा के लिए आवंटित भूमि एक एकड़ सामाजिक भवन एवं छात्रावास निर्माण के लिए दी गई भूमि के प्रब्याजी में छूट के लिए छत्तीसगढ़िया किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित कर पुष्प हार एवं पुष्पगुच्छ से आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से गिरीश देवांगन अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम, पार्षद वीरेंद्र देवांगन सहित रायपुर राज देवांगन कल्याण समाज अध्यक्ष चोवा राम देवांगन, दयालु राम देवांगन, विजय आनंद देवांगन, राजेश देवांगन, राजेंद्र देवांगन, श्रीमती उर्मिला देवांगन, सत्येन्द्र देवांगन, बालकिशन देवांगन, टीआर देवांगन सरोज देवांगन, श्रीमती उत्तरा देवांगन, कुमारी स्वाति देवांगन, सत्यम देवांगन, रमेश देवांगन, जितेन, श्रवण, संतोष,अनगराम, सतवान, बृजबाला, दीपक, मुकेश देवांगन सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।