निगम की सामान्य सभा में उठाएंगे जनता के मुद्दे;भाजपा पार्षद दल की बैठक में बनी रणनीति
रायपुर, भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई बैठक में रायपुर नगर निगम अंर्तगत कल से शुरू हो रही सामान्य सभा में भाजपा पार्षद दल ने कांग्रेस के महापौर को घेरने की रणनीति बनाई। इसमें रायपुर नगर निगम की जनता से जुड़ी मूल भूत समस्याओं को बिंदूवार सामान्य सभा में उठाया जाएगा ,
शहर में जल भराव की , लचर सफाई व्यवस्था , निगम व्याप्त भ्रष्टाचार , घोटाले और अव्यवस्थाएं , स्मार्ट सिटी के पैसों का दुरुपयोग , शहर में गंदगी के कारण डेंगू मलेरिया का प्रकोप , रायपुर शहर की मुख्य सड़को और गलियों की खस्ताहाल हालत , पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं , मच्छरों के निदान की समस्या जैसी तमाम समस्याओं और गड़बड़ियों के खिलाफ एकमत होकर सामान्य सभा में महापौर के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।
निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा की निगम की अव्यवस्थाओं से रायपुर शहर की जनता परेशान है शहर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं परंतु नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में लीन है। बैठक में विशेष रूप से भाजपा महामंत्री द्वय सत्यम दुवा , रमेश ठाकुर , निगम उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा , वरिष्ठ पार्षद सूर्यकांत राठौड, मृत्युंजय दुबे , प्रमोद साहू , विश्वदीनी पांडेय , दीपक जयसवाल , रोहित साहू , गोपेश साहू , अमर बंसल , भोलाराम साहू , कमलेश शर्मा , सुमन प्रजापति , सरिता दुबे , सरिता वर्मा , कामिनी देवांगन , सीमा कंदोई , रवि निषाद , टाटीबंध पार्षद चंद्राकर सहित अन्य सभी पार्षद उपस्थित थे ।