नौसेना में भर्ती के लिए 14 तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन
रायपुर, भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) अफसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी एसएससी के लिए वेबसाइट joinindiannavy.gov.i n पर 14 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 242 पदों को भरा जाएगा। इनमें 150 पद एग्जीक्यूटिव ब्रांच के, 12 पद एजुकेशन और 80 पद टेक्निकल ब्रांच के होंगे।
भर्ती से संबंधित सभी तरह की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। गौरतलब है कि थल और जल सेना में अग्निवीर की भर्तियों के बाद भारतीय नौसेना की ओर से इन खाली पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थाओं को भी जानकारी प्रेषित की गई है। ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। इसके अलावा सारी जानकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन भी देखी जा सकती है।