Uncategorized

पाटन सम्मेलन में की गई घोषणा के अमल के लिए प्रदेश के कोटवारों ने हड़ताल कर संभागीय मुख्यालय में दिया धरना;मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

रायपुर, कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ, संघ के प्रमुख अनिल श्रीवास्तव, प्रवक्ता गिरवर दास मानिकपुरी ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि संच के आहवान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 23 फरवरी 2019 को पाटन में 15000 कोटवार को उपस्थिति में आयोजित सम्मेलन में की गई घोषणा के कोटवारों को नियमित करते हुए सरकारी कर्मचारी बनाया जाएगा।

शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दी जाएगी एवं पूर्व भाजपा सरकार द्वारा कोटवार से छीनी गई मालगुजारी जमीन जो कि कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व में दी गई थी मालगुजारी जमीन उक्त कोटवार को दिया जाएगा। सम्मेलन में की गई घोषणा के दर्द भी उनका क्रियान्वयन ना होने के कारण व्यतीत एवं नाराज 10000 कोटवार हड़ताल पर रहे एवं संभागीय मुख्यालय रायपुर दुर्ग, बस्तर बिलासपुर सरगुजा, रायगढ़ में धरना देकर प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एवं मांग पत्र जिला प्रशासन को सौपा । राजधानी रायपुर के रायपुर संभाग के कोटवार धरना स्थल पर एकत्र होकर धरना दिए।

धरना अध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ प्रमुख संरक्षक श्रीवास्तव जी छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांत व चंद्रशेखर तिवारी गिरवर दास मानिकपुरी रामपुर जिला दिनेश कुमार चौहान बलोदा बाजार जिला अध्यक्ष मोहन दास मानिकपुरी, धमतरी जिला अध्यक्ष राजेंद्र दास जी गरियाबंद जिला अध्यक्ष जगत महासमुंद बना से मेहतर नव राजू गौहान जिला एवं कार्यालीन समय विलोकी मानिकपुरी के नेतृत्व में में दिया गया । अध्यक्ष प्रेमकिशोर द्वारा संघ के मांग पत्र जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को सौंपा गया। धरना में विशेष रूप से निम्न पदाधिकारी को भूषण दास मानिकपुरी उपभुवन दास मानिकपुरी, एवं अन्य पदाधिकारी एवं कोटवार साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button