Uncategorized

फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने की 3 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी के घर से ही नगदी बरामद

पदमपुर,  ओडिशा में बरगढ़ जिले के पाईकमाल थाना अंतर्गत बोईदपाली स्थित फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर चंदन बेहेरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चंदन ने करीब तीन लाख रुपए हड़पने की कोशिश की, जिसके बाद उसे पकड़कर कर रविवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

आरोप है कि ब्रांच मैनेजर ने लूट की झूठी कहानी बताकर यह रुपए अपने घर भेज दिये थे। पुलिस ने आरोपित ब्रांच मैनेजर चंदन के गंजाम जिला छतरपुर थाना अंतर्गत हुमार गांव से रुपए बरामद कर लिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 मार्च की शाम, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के बोईदपाली ब्रांच मैनेजर चंदन बेहेरा ने कंपनी के डिविजनल मैनेजर को इस कथित लूट के बारे में बताया।

मनगढ़ंत कहानी सुनाई तो हुआ शक

आरोपी ने बताया कि वह विभिन्न लेनदारों से 2 लाख 93 हजार 178 रुपए वसूली कर लौट रहा था, तभी लूट का शिकार हो गया। वहीं इस घटना के बारे में कंपनी के डिविजनल मैनेजर से एरिया मैनेजर जगन्नाथ प्रधान को इस लूट के बारे में पता चला तो उन्होंने भी आरोपी चंदन पूछताछ की, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। वहीं आरोपित एरिया मैनेजर को मनगढ़ंत कहानी सुनाने लगा, जिसे लेकर एरिया मैनेजर जगन्नाथ को ब्रांच मैनेजर चंदन की नीयत पर संदेह हुआ और उन्होंने उसी रात पाईकमाल थाना में इस आशय का रिपोर्ट दर्ज करा दिया।

पूछताछ में उगला सच

लूट की इस कथित रिपोर्ट को दर्ज कर पुलिस ने आरोपित ब्रांच मैनेजर चंदन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब सच्चाई का पता चला। ब्रांच मैनेजर रुपए हड़पने के खातिर लूट की झूठी कहानी बता रहा था, जबकि रुपए अपने घर गंजाम भेज दिये थे। हालांकि जैसे ही पुलिस को इस धोखाधड़ी का पता चला तो टीम गंजाम पहुंची और वहां की पुलिस की सहायता से आरोपित ब्रांच मैनेजर चंदन के गांव हुमार पहुंचकर उसके घर से नकद 2 लाख 93 हजार 178 रुपए बरामद किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button