फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकडा तीस लाख का गांजा; आरोपी गाडी छोडकर खेत की ओर भाग रहा था
महासमुंद, अगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को एन.एच.53 ग्राम रेहटीखोल के पास यू.पी. पासिंग टाटा सफारी कार क्रमांक UP 67 M 6363 बरगढ, ओडिशा की तरफ से तेज रफ्तार से महासमुन्द छत्तीसगढ में प्रवेश किया। जो एन.एच.53 ग्राम रेहटीखोल के पास पुलिस की टीम को चेकिंग पाईट में खडे देख। उक्त वाहन में सवार व्यक्ति बेरियर को तोड़ कर भाग गया।
*पुलिस की टीम के द्वारा उसका पीछा किया गया तथा खम्हारपाली आर.टी.ओ. चेक पोस्ट, छुईपाली टोल प्लाजा तथा महासमुन्द के नेशनल हाईवे से लगे सभी थाना प्रभारीयों को उक्त वाहन को रोकने हेतु सूचना दी गई। वाहन में सवार व्यक्ति के द्वारा सभी चेक पोस्ट के बेरियरों को तोड़ कर वहा से भी भाग निकला। अंततः एन.एच.53 गुरूघासी दास चैक सांकरा के पास वाहन को खडा कर आरोपी खेतों की ओर भागने लगा जिसे पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर 01 आरोपी को पकडा गया।
उसका नाम पुनित पटेल पिता संगम लाल पटेल उम्र 38 वर्ष सा. खसपरी थाना हरदसपुर जिला रायबरेली, उत्तर प्रदेश का होना बताया।
टीम के द्वारा कार में क्या रखना, पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे सीट एवं सामने दरवाजा पीछे दरवाजा एवं सामने बोनट में खाखी रंग के टेप से छोटे-बडे पैकट 130 पैकेट मिला। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। 130 पैकेटों में कुल 120 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 01 क्विंटल 20 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 3000000 रूपये व टाटा सफारी कार कीमती लगभग 500000 रूपये, 01 नग मोबाईल, नगदी रकम 1000 रूपये कुल कीमती लगभग 35,01,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताया। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सांकरा में कार्यवाही की जा रही है।