भाजपा की राष्ट्रीय टीम में छत्तीसगढ़ के दो नेता धरमलाल, विष्णु देव को मिली जगह
रायपुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति में फेरबदल किया है। नई सूची में छत्तीसगढ़ के दो वरिष्ठ नेता धरम लाल कौशिक और विष्णु देव साय का नाम है। छत्तीसगढ समेत पांच राज्यों में इस साल के आखिरी तक में विधानसभा चुनाव है। जिसको लेकर बीजेपी एक्शन मूड में काम कर रही है।
दरअसल पिछले दो महीने से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर लगातार शीर्ष स्तर पर मैराथन बैठक ले रहे हैं। इसलिए संगठन में ये बदलाव हुआ है।
आदिवासी और ओबीसी नेताओं पर भरोसा
भाजपा की राष्ट्रीय टीम इस बार छत्तीसगढ़ में फोकस बनाई हुई है। यही वजह है कि प्रदेश के आदिवासी और ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नेताओं को राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है। वैष्णो देवी सहाय केंद्रीय राज्य मंत्री भी रह चुके हैं आदिवासी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं दूसरी तरफ धरमलाल कौशिक ओबीसी वर्ग के भाजपा में बड़े नेता हैं विधानसभा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।