भाजपा प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता ; पांचवी-दसवीं से वकील-डाक्टर और आईएएस भी दावेदार
रायपुर , छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता भी चर्चा का विषय बन गया है। प्रत्याशियों ने छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग को जो बॉयोडाटा प्रस्तुत किए हैं उस हिसाब से भाजपा के 3 प्रत्याशी ऐसे हैं जो बारहवीं तक पढ़े हैं। एक प्रत्याशी बारहवीं के समकक्ष आईआईटी उत्तीर्ण है। दसवीं तक 5 प्रत्याशी पढ़े-लिखे हैं। भाजपा ने एक विधानसभा सीट से पांचवीं तक पढ़े प्रत्याशी को भी टिकट दिया है। 16 प्रत्याशी स्नातक तक पढ़ाई की है। 9 प्रत्याशी स्नातक- स्नातकोत्तर के साथ एलएलबी की शिक्षा ली है। तीन डॉक्टरों को भी टिकट मिली है। दो आईएएस भी भाग्य आजमाएंगे।
दो आईएएस को टिकट
भाजपा ने दो आईएएस को भी चुनाव मैदान में उतारा है। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को टिकट दी गई है। इसी तरह केशकाल विधानसभा सीट से नीलकंठ नेताम को प्रत्याशी बनाया गया है। नेताम भी आईएएस हैं।
डॉ. रमन सहित 3 डॉक्टर मैदान में
भाजपा ने इस चुनाव में तीन डॉक्टरों को भी टिकट दी है। इनमें राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से बीएएमएस शिक्षा प्राप्त पूर्व मंत्री डॉ. रमनसिंह हैं। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी और बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से डॉ. दिनेश जांगड़ को टिकट दी गई है। डॉ. बांधी एमबीबीएस और डॉ. जागड़े एमबीबीएस, एमडी हैं।
साजा क्षेत्र से पांचवीं पास प्रत्याशी
भाजपा ने साजा विधानसभा क्षेत्र से इस बार पांचवी तक पढ़े ईश्वर साहू को टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी व तत्कालीन कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे से है। खेती-किसानी करने वाले ईश्वर साहू को संगठन में लगातार कार्य करने की वजह से भाजपा ने टिकट दी है।
9 विस में न्यायिक डिग्रीधारी लड़ रहे
भाजपा के 9 विधानसभा क्षेत्रों में न्यायिक डिग्रीधारी प्रत्याशी है। यानी ये प्रत्याशी एलएलबी की शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल चुनाव मैदान में है। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से धरमलाल कौशिक प्रत्याशी हैं। कौशिक एमए एलएलबी है। रामपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री ननकीराम कवर चुनाव लड़ रहे है। कवर एमए एलएलबी हैं। लोरमी विधानसभा सीट से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को मैदान में उतारा गया है। साव बीकाम एलएलबी हैं। जगदलपुर विधानसभा सीट से किरण सिंह देव बीएससी एलएलबी हैं। बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र से टेकराम वर्मा प्रत्याशी हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता एमए एलएलबी है। जैजेपुर विधानसभा क्षेत्र से कृष्णकांत चंद्रा बीए एलएलबी पामगढ़ विधानसभा सीट के प्रत्याशी संतोष लहरे पीजीडीआर एलएलबी डिग्रीधारी है। पाली विधानसभा क्षेत्र से दयालदास बघेल बीए एलएलबी है।
तीन विधानसभा में दसवी पढ़े प्रत्याशी मैदान में
भाजपा ने पांच विधानसभाओं में दसवीं तक पढ़े प्रत्याशियों को टिकट दिया है। इसमें से दुर्ग संभाग के तीन विधानसभा क्षेत्रों में दसवीं तक पढ़े प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। संजारी बालोद से राकेश यादव, गुंडरदेही विधानसभा से वीरेन्द्र साहू और नवागढ़ विधानसभा से दयालदास बघेल को टिकट दिया गया है। इनमें वीरेन्द्र पूर्व विधायक और दयालदास तीन बार के विधायक हैं। दो अन्य विधानसभा में सारंगढ़ विधानसभा से शिवकुमारी चौहान और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से प्रेमचंद पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।
बारहवीं पास 3 प्रत्याशियों को टिकट
इस चुनाव में भाजपा के 3 विधानसभा क्षेत्रों में बारहवीं तक पढ़े-लिखे प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें कर्ड पूर्व मंत्री भी रह चुके है और कई विधायक भी। रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री राजेश मूणत चुनाव लड़ रहे हैं। बीजापुर विधानसभा सीट से महेश गागड़ा चुनाव मैदान में हैं। बैकुंछपुर विधानसभा सीट से भैयालाल रजवाड़े प्रत्याशी हैं। ये तीनों भाजपा सरकार में मंत्री रहे हैं। भरतपुर विधानसभा सीट से रेणुका सिंह को टिकट दिया गया है। रेणुका पूर्व सांसद रही हैं। दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से चैतराम अटामी, चित्रकोट विधासभा सीट से विनायक गोयल, सामरी विधानसभा सीट से उद्देश्वरी पैकरा, कुनकरी विधानसभा क्षेत्र से विष्णुदेव, पत्थलगांव विधानसभा से गोमती सां्ड, लैलूंगा विधानसभा सीट से सुनीति राठिया, बिंदा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र गोवर्धन सिंह मांझी को चुनाव लड़ाया जा रहा है। वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र से रिकेश सेन को पार्टी ने टिकट दिया है।