मंत्रालय और इंद्रावती भवन के अफसर-कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का किया सामूहिक वाचन
रायपुर, भारत रत्न बाबा डॉ. साहब भीमराव आंबेडकर जी की 132 वीं जयंती समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ नया रायपुर अटल नगर रायपुर के तत्वाधान में अंबेडकर चौक नवा रायपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धनंजय देवांगन, सेवानिवृत्त आईएएस एवं सदस्य छत्तीसगढ़ भू-संपदा अपीलीय अधिकरण एवं श्री विश्वास मेश्राम सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पहार चढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के श्री देवलाल भारती में कार्य आयोजन की रुपरेखा से अवगत कराते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया। उन्होंने बताया कि नवा रायपुर में इंद्रावती भवन के सामने स्थापित डॉक्टर आंबेडकर चौक में यह जयंती पहली बार आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजनों आलोक देव संयुक्त संचालक जनसंपर्क, लक्ष्मीनारायण कुंभकार, श्रीमती मंजू बंसोड़, कांति सूर्यवंशी, अनिल वनज आदि ने भी अपने उदगार उपस्थित जनों के सामने प्रस्तुत किए।