कानून व्यवस्था
मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार होगा बंद, 15 नवंंबर की शाम के बाद घर-घर जनसंपर्क होगा, शराब दुकानें भी सील होगी
रायपुर, विधानसभा चुनाव के मतदान में अब महज दो दिन ही शेष बचे हैं। मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा।डिस्टलरी एवं शराब दुकानें भी सील कर दी जयेंगी। 15 नवंबर को शाम छह से डोर टू डोर संपर्क के अतिरिक्त प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। जिले में पर्यटकों को छोड़कर बाहर से आए लोगों को चुनाव क्षेत्र छोड़ने के लिए सूचित करने व होटल, सराय आदि की निरंतर जांच के निर्देश दिए गए है।
सभी विधानसभाओं में बेल के इंजीनियर मौजूद रहेंगे। जो मतदान दिवस पर ईवीएम में खराबी की सूचना पर माइक्रो आब्जर्वर के साथ शीघ्र केंद्र पर पहुंचकर सुधार एवं मशीन के रिप्लेसमेंट की कार्रवाई करेंगे। सभी सेक्टर अधिकारियों और बेल के इंजीनियरिंग के पास एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन रखे जाने के निर्देश दिए।