विधानसभा में बोले सीएम बघेल-नया इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएंगे; छत्तीसगढ़ के हित में लड़ना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि बिजली की लगातार डिमांड बढ़ रही है, नए उपकेंद्र खोलने की कार्य योजना बनाई जा रही है। पत्रकार साथियों के लिए अधिमान्यता नियमों का सरलीकरण किया गया है। जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून भी बनेगा।
सीएम ने कहा- अधिमान्यता का कोटा दोगुना करने से पत्रकारों की संख्या 600 तक पहुंच गयी है। सम्मान निधि को 5 हजार से बढाकर 10 हजार कर दिया गया है। उन्होंने कहा- पत्रकार सुरक्षा कानून इसी सत्र में आएगा छत्तीसगढ़ के हित में कोई बात है तो यदि लड़ना भी पड़े तो पीछे नहीं रहेंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, जिसने गलत किया उसे सजा मिलना चाहिए, लेकिन जांच तो हो जाए, रिपोर्ट तो आ जाए,एक के बाद एक छापे, लेकिन रिपोर्ट नहीं आ रही और अभी आयेगी भी नहीं, क्योंकि आपको जांच में कोई इंट्रेस्ट नहीं है,आपको बदनाम करने में इंट्रेस्ट है। आज तक सीएम मैडम कौन है बता नहीं पाए।
उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ का चिटफंड पकड़ाया। दोषी लोग जेल में हैं, उनकी संपत्तियां नीलाम कर पीड़ित लोगों को राशि लौटाने का काम किए हैं। जगदलपुर का एयरपोर्ट शुरू हुआ, बिलासपुर में भी शुरू हुआ, अब विस्तार की मांग आ रही है। अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 48 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 11 प्रकार की परियोजनाएं चल रही हैं।
बीजेपी के समय नोट मिलता था
सीएम भूपेश ने कहा-हमारे समय फाइलों में कागज मिलता है, बीजेपी के समय नोट मिलता था। सीएम के विभागों से संबंधित बजट अनुदान मांग चर्चा के बाद सदन में पारित कर दिया गया। वहीं कटौती प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
स्मोक बम बरसाने पर जमकर बवाल हुआ
इसके पहले विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बुधवार को प्रदर्शन के दौरान स्मोक बम बरसाने की घटना पर जमकर बवाल हुआ। बीजेपी सदस्यों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर घायल करने का आरोप लगाया है।
घटना पर नेताओं ने कहा..
रमन सिंह- इस घटना ने छत्तीसगढ़ को कलंकित कर दिया है। पीएम आवास योजना के स्वीकृत मकानों के लिए राज्य सरकार की तरफ से राज्यांश नहीं दिया गया। इसलिए सारे काम रोककर इस पर चर्चा कराई जाए।
नारायण चंदेल- भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर मिर्ची बम, आंसू गैस के गोले दागकर घायल किया गया। लाठीचार्ज और बम गोले से हजारों कार्यकर्ताओं को चोटें आई।
संतराम नेताम ने बुधवार को गृहमंत्री के इस संबंध में दिए गए वक्तव्य का हवाला देते हुए बीजेपी के स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्ष की ओर से हंगामा शुरू हो गया। इस कारण सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।
इससे पहले शराब के मामले में सदन का माहौल गरमाया रहा। विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल ने अवैध क्लब और शराब के अवैध कारोबार बंद करवाने की मांग करते रहे। भाजपा के विधायकों ने इस मामले में हंगामा किया। बीच-बीच में नेताओं को लखमा पर हावी होता देख स्पीकर चरणदास महंत ने मोर्चा संभालकर संतुलन बनाने की कोशिश की।