विवाहित स्नातक महिलाओं के लिए 21 से 31 मार्च तक होगा प्लेसमेंट कैम्प, 10-20 हजार रूपये तक वेतन
रायुपर, जिले की विवाहित स्नातक पास महिलाओं के लिए 10 से 20 हजार रूपये मासिक वेतन के रोजगार का सुनहरा अवसर 31 मार्च तक है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा ऐसी शिक्षित बेरोजगार विवाहित महिलाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 21 मार्च से 31 मार्च तक प्लेसमेंट कैम्प लगाए जाऐंगे। रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में यह प्लेसमेंट कैम्प सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होंगे।
इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पोन लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड रायपुर द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर के 20 पदों पर 30 से 45 वर्ष तक की विवाहित एवं स्नातक उत्तीर्ण महिलाओं की भर्ती की जाएगी। चयनित महिलाओं को 10 से 20 हजार रूपये वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। इस प्लेसमेंट कैम्प में 30 से 45 वर्ष की इच्छुक विवाहित एवं स्नातक पास महिलाएं साक्षात्कार में सम्मिलित होकर चयनित हो सकती है।