राजनीति
श्रीमती बेलमती सामल का निधन
महासमुंद, जिले के तहसील बसना के समीपस्थ ग्राम सराईपतेरा निवासी सेवानिवृत्त प्रधानपाठक बृजलाल सामल की धर्मपत्नी श्रीमती बेलमती सामल का स्वर्गवास हो गया हे। उनका अन्तिम संस्कार गृह ग्राम सराईपतेरा मेंं शनिवार सुबह किया गया । वे राजेश एवं दिनेश सामल की माता थीं।