सरगुजा में गांजा की खेती करने वाले दो ग्रामीण गिरफ्तार; 184 नग गांजा के पौधे जब्त
अंबिकापुर, सरगुजा के बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम आसनपानी में गांजा की खेती करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अरोपी खोइरो नागवंशी ( 51) तथा मंगना नागवंशी (47) को थाना कुसमी व थाना शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वार अलग-अलग कार्रवाई की गई है। आरोपियों के पास से 184 नग गांजा का पौधा बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल को सूचना मिली कि ग्राम आसनपानी चैनपुर में दो लोगों के द्वारा गांजा की खेती की जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी कुसमी द्वारा निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में थाना कुसमी एवं थाना शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम तैयार कर ग्राम आसनपानी चैनपुर में दबिश दी गई। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम आसनपानी चैनपुर के पास पहुंचकर कार्रवाई की गई। ग्राम आसनपानी के खोइरो नागवंशी के बाड़ी से 79 नग एवं मंगना नागवंशी के बाड़ी से 105 नग गांजा का पौधा बरामद किया गया। दोनों के द्वारा अलग-अलग बाड़ी में पौधा लगाया गया था। दोनों आरोपियों के द्वारा अपने-अपने बाड़ी में गांजा की खेती करना पाए जाने पर दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बयान लिया गया। गांजा के पौधे तैयार हो गए थे।