ACTION;अवैध रेत खनन पर त्वरित कार्रवाई,गुदगुदा में 2 बोट एवं 2 चैन माउंटेन जब्त,मांड नदी से 9 ट्रैक्टर पकड़े

0 कलेक्टर के मार्गदर्शन में राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई
रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार रायपुर जिले में अवैध रेत खनन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर के मार्गदर्शन में राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने आरंग ब्लॉक के ग्राम गुदगुदा में बड़ी कार्रवाई की, जहां घाट में बोट लगाकर चैन माउंटेन से रैअ का अवैध खनन किया जा रहा था।
बता दें अभी नदी नालों में रेत खनन पर प्र्तिबंध लगा हुआ है। कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रेत उत्खनन करने पर 2 बोट एवं 2 चैन माउंटेन मशीन जब्त की। यह कार्रवाई आरंग एसडीएम श्रीमती अभिलाषा पैकरा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार जी.एन. सिदार, राजस्व अमला तथा खनिज अधिकारी हेमंत क्षेरपा एवं उनकी टीम द्वारा की गई।
इधर रायगढ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में कल जोबी चौकी पुलिस ने रेत तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मांड नदी से जिला सक्ती की ओर जा रहे जोबी मार्ग पर अवैध रेत परिवहन में संलिप्त 9 ट्रैक्टरों को पकड़ा।
पुलिस ने जब वाहनों को रोककर पूछताछ की, तो किसी भी चालक के पास रेत परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज नहीं मिले। मौके पर ही सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर विधिक कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अवैध रेत परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है।