NAXALITE; जवानों के एक्शन का असर, सुकमा में 20 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 2 पर 8-8 लाख का इनाम

जगदलपुर, बस्तर में जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों के एक्शन, पुनर्वास नीति और सरकारी योजनाओं से प्रभावित होकर सुकमा में 33 लाख के 20 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. 1 पीएलजीए हार्डकोर महिला नक्सली ने भी आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले 2 नक्सलियों पर 8 -8 लाख का इनाम घोषित है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दर्जनों मामले में शामिल थे. एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ अधिकारी के सामने नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
पुलिस और सुरक्षाबलों के एक्शन, पुनर्वास नीति और सरकारी योजनाओं से प्रभावित होकर नारायणपुर में 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर 30 लाख का इनाम घोषित है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है.

अबूझमाड़ इलाके में एक्टिव थे नक्सली
नारायणपुर एसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में प्रमुख रूप से इंद्रावती एरिया कमेटी और कुतुल एरिया में DVCM और नक्सलियों का डॉक्टर टीम कमांडर सुखलाल और कंपनी नंबर-1 का सदस्य हिमांशु शामिल है. ये दोनों लंबे समय से अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में एक्टिव थे. एसपी ने बताया कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सली कुल 30 लाख के इनामी हैं. इनमें 2 महिला माओवादी भी शामिल हैं. नक्सलियों ने अपने आत्मसमर्पण के दौरान कोई हथियार पुलिस को नहीं सौंपा है, लेकिन उनकी निशानदेही पर बड़े नक्सली डंप की बरामदगी की संभावना जताई जा रही है.