कानून-व्यवस्था
पंजाब के युवक की राजधानी में गला घोंटकर हत्या

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पंजाब के एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। युवक दो दिन से लापता था। रविवार को उसका शव मिला है। मारा गया युवक फॉरच्यून कंपनी में फोरमैन के पद पर था। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, युवक का शव मोहंदा खार इलाके में सड़क किनारे मिला है। शव के पास ही युवक के कपड़े भी मिले हैं। उसमें मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त लुधियाना के अलोल निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है।
मनोज की नाक और मुंह से खून बह रहा था। शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। मनोज शुक्रवार को काम पर निकला था, इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं था। पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दे दी है।