कानून व्यवस्था

दो कारों से 63 लाख का गांजा जब्त; 5 तस्कर गिरफ्तार

महासमुन्द, छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बसना और सिंघोड़ा पुलिस और सायबर सेल ने दो कारों से 63 लाख का 250 किलो गांजा जब्त किया है. मामले में बिहार और महाराष्ट्र के 05 अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में अवैध नशीले पदार्थो के विरूध्द अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है. पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के निर्देश पर 05.05.2023 को रेहटीखोल सिंघोडा बॉडर में वाहन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग दौरान तभी बरगड ओडिशा़ की तरफ से एक सफेद रंग कि बिना नम्बर जायलो कार  महासमुन्द की ओर आ रही थी. उक्त वाहन वाहन कार को एन.एच. 53 रोड रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर रोका गया. जिसमें 02 व्यक्ति बैठे मिले जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम रमन कुमार यादव पिता उमेश यादव सा. बडकी सनदिया थाना मोफसिल जिला आरा बिहार तथा दूसरे व्यक्ति अपना नाम बरजेश यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र  सा. बडकी सनदिया थाना मोफसिल जिला आरा बिहार का होना बताया.

ओड़िशा आने का कारण व वाहन में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने  पर संदेह  के आधार पर वाहन की तलाशी ली गई. बिना नम्बर जायलो कार के पीछे डिक्की में चार प्लास्टिक बोरी मिला. जिसे खोलकर देखने पर  कुल 06 प्लास्टिक बोरी में 150 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा मिला.संदेह पर वाहन की तलाशी ली गई। मारूति स्विफ्ट के पीछे डिक्की में चार प्लास्टिक बोरी   में 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला. वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 100 किलो ग्राम कीमती 25,00,000 रूपये गांजा एवं मारूति स्विफ्ट कार कीमती 4,00,000 रूपये, नगदी रकम 500 रूपये कुल जुमला कीमती 29,00,500 रूपये जब्त किया गया. आरोपियों के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत थाना बसना में कार्यवाही की जा रही है.

मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 150 किलो ग्राम कीमती 37,50,000 रूपये गांजा एवं बिना नम्बर जायलो कार कीमती 4,00,000 रूपये, नगदी रकम 2000 रूपये कुल जुमला कीमती 41,52,000 रूपये जब्त किया गया. आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा  से लाना और उत्तर प्रदेश, बिहार ले जाना बताया.  आरोपीओं के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही की जा रही है.

इसी प्रकार थाना बसना में 05मई 2023 को सूचना  पर पुलिस टीम के द्वारा सिटी ग्राउण्ड के पास बसना में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक मारूति स्विफ्ट क्रमांक  MH12 KE 0231 आ रही थी. जिसमे 03 व्यक्ति सवार थे जिसको रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम   सोहेल हबिब पठान पिता हबिब गुलजार पठान अव्हाने बु. थाना सेवगांव जिला अहमदनगर, महाराष्ट्र तथा पीछे सीट में बैठे दोनो व्यक्तियों ने अपना नाम  शशिकांत खांबट पिता मारूती खांबट   सा. बवरू बु. थाना सेवगांव जिला अहमदनगर, महाराष्ट्र एवं   तुषार गोकुल बडे पिता गोकुल सूर्यभान बडे   सा. दुर्गामाता मंदिर भिलवडे थाना पाथर्डी जिला अहमदनगर महाराष्ट्र का निवासी होना बताया.

संदेह पर वाहन की तलाशी ली गई। मारूति स्विफ्ट के पीछे डिक्की में चार प्लास्टिक बोरी   में 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला. वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 100 किलो ग्राम कीमती 25,00,000 रूपये गांजा एवं मारूति स्विफ्ट कार कीमती 4,00,000 रूपये, नगदी रकम 500 रूपये कुल जुमला कीमती 29,00,500 रूपये जब्त किया गया. आरोपियों के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत थाना बसना में कार्यवाही की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button