Games

किसी के हिस्से में आया 200 टेस्ट तो कोई खेला सिर्फ 01 टेस्ट

 किसी भी बच्चे और उसके माता पिता की इकलौती इक्छा होती है कि उसकी संतान अगर क्रिकेट का बेट या बॉल पकड़े तो कम से कम देश की तरफ से टेस्ट जरूर खेल ले। कहा जाता है अगर इक्छा ,घोड़े का नाम होता तो हर कोई शर सवार होता। 1932 में भारतीय क्रिकेट टीम पहला टेस्ट खेलने गयी तब 31 करोड़ की आबादी में 16 खिलाड़ी चुने जाते थे।आज 141 करोड़ जनसंख्या हो गयी है तब भी 16 ही खिलाड़ी चुने जाते है।  1932 की तुलना में आज के दौर में चयन के लिए  5 गुना प्रतिद्वंदिता बढ़ गयी है।

91 साल इतिहास में भारत ने 173 टेस्ट सीरीज खेला है जिसमे अमर सिंह ने पहली बॉल फेंकी और  जनार्दन नेवले ने पहली  बॉल खेली थी। अमर सिंह से लेकर सूर्य कुमार यादव तक केवल 305 खिलाड़ी ही टेस्ट कैप पहन सके है। जिनमे केवल 13 खिलाड़ियों के हिस्से में 100 से अधिक टेस्ट खेलना नसीब हुआ है। 50 बदनसीब ऐसे है जिनको देश की तरफ से केवल एक बार मौका मिला और उसके बाद टेस्ट क्रिकेट का दरवाजा  बंद हो गया।

सबसे अधिक 200 टेस्ट सचिन तेंदुलकर खेले है। उनके बाद राहुल द्रविड़ 163,  लक्ष्मण 134,  अनिल कुंबले 132, कपिलदेव131, सुनील गावस्कर125 , दिलीप वेंगसरकर116 , सौरव गांगुली 113. विराट कोहली106 , इशांत शर्मा 105, हरभजन सिंह 103, वीरेंद्र सहवाग103, चेतेश्वर पुजारा 100 टेस्ट खेलने वाले सौभाग्यशाली खिलाड़ी है।

 305 खिलाड़ियों में 49 खिलाड़ी ऐसे है जिनके हिस्से में केवल 01 टेस्ट आया। ये लोग पलटकर फिर कभी नही आये। इनमें से अमीर इलाही इकलौते  खिलाड़ी है जो भारत से01 और देश विभाजन के बाद 05 टेस्ट पाकिस्तान की तरफ से खेले। योगराज भले ही एक टेस्ट खेले लेकिन उनके बेटे युवराज सिंह ने कहर बरपाया। रोबिन सिंग 01 ही टेस्ट खेले लेकिन भारत के बॉलिंग हेड कोच बने।

 जिन्हें 01 टेस्ट खेलने का सौभाग्य मिला उनके नाम इस प्रकार है–1 लालसिंह 2 एल बी जय 3 रुस्तम जी  जमशेद4लट्ठाराम5एम जे गोपालन6यादवेंद्र सिंह7खेरशेद मेहेर होम जी8बाका जिलानी9अमीर इलाही10 के के तरपोरे11कानबर दास सिंह12मोंटू बनर्जी13 मधुसूदन रेगे14शूट बनर्जी 15 हीरालाल गायकवाड़16शाह न्यालचंद17विजय राजिन्दरनाथ18 नारायण स्वामी19 बाला दानी 20सदाशिव पाटिल21चंद्रकांत घाटनकर22अपुर्व सेन गुप्ता23अरविंद आप्टे24मन सूद 25 राजिंदर पाल26रमेश सक्सेना27अजित पई28 केनिया जयंतीलाल29योगराज सिंह 30टी ई श्रीनिवासन31 गुलाम पारकर 32राकेश शुक्ला33अजय शर्मा34राशिद पटेल35 एम वेंकटरमन36सलिल अंकोला37गुरुशरण सिंह38सुब्रतो बनर्जी39विजय यादव 40रोबिन सिंह (सीनियर)41 रोबिन सिंह 42निखिल चोपड़ा 43सबा करीम 44 राहुल संघवी45इकबाल सिद्दकी  46विनय कुमार 47 करण शर्मा 48 नमन ओझा 49 एम नटराजन 

 इस लिस्ट में फिलहाल सूर्य कुमार यादव का भी नाम है लेकिन उनकी उम्मीद अभी बाकी है। फिलहाल वे 33 साल के होने जा रहे है । माना जा सकता है कि यदि वे टेस्ट में जगह नही बना सके तो वे 50 वे नंबर के खिलाड़ी बन जाएंगे जिसके नाम के आगे 01 टेस्ट लिखा होगा।

स्तंभकार- संजय दुबे

ReplyForward

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button