राज्यशासन

नौकरी;129 पदों पर भर्ती के लिए 13 जून को प्लेसमेंट कैंप, ऐसे करें आवेदन

रायपुर,  अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में 13 जून को इसका आयोजन किया जाएग, जो कि सुबह 11 से 2 बजे तक आयोजित होगा।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से पीनिया मैटरिं लैब एंड रोबो आटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, पीएनजी प्रोडक्शन, सीआर कैपिटल, जेनिक्स नौकरी एंड कंसल्टेंसी के 129 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं, स्नातक, आइटीआइ, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग रखी गई है।

जिसके जरिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा इंजीनियर, कलस्टर हेड, सेल्स मैनेजर, टेक्नीशियन, ड्राइवर, डिलीवरी बाय, अकाउंटेंट, रिशेप्सनिस्ट, आपरेशन हेड, डिजिटल मैनेजर, टेलीकालर, हिन्दी टायपिस्ट, विडियो एडिटर इत्यादि पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम अनुभव एक वर्ष अौर अधिकतम 20 वर्ष रखी गई है। साथ ही वेतन अधिकतम 45 हजार रुपये के हिसाब से दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button