राज्यशासन

नए संभागीय आयुक्त कार्यालय भवन का भूमिपूजन; 5 करोड़ की लागत से बनेगा

रायपुर, संभागीय आयुक्त कार्यालय रायपुर अंग्रेजो के जमाने निर्मित कार्यलय में संचालित हो रही थी पुराने एवम जर्जर होने की अवस्था में नए भवन की आवश्यकताओं को देखते हुए क्षेत्र विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवम संभागीय आयुक्त संजय अलंग ने पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड़कर कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पूर्व प्रायोजित लेआउट को श्री जुनेजा को अवगत कराया यह नवीन भवन पीछे खाली रिक्त स्थान पर किया जाएगा जो की लगभग साढ़े दस हजार स्क्वायर फीट की होगी जिसमे ग्राउंड फ्लोर वाहन के पार्किंग एवम प्रथम तल में आयुक्त कार्यालय का निर्माण होगा। कुलदीप सिंह जुनेजा ने संभागीय आयुक्त को नवीन पद स्थापना के साथ ही नए कार्यालय भवन निर्माण की शुभकामानाए दी।

इस अवसर पर सयुक्त कमिश्नर सरिता तिवारी, ज्योति सिंह संयुक्त संचालक,डी के नेताम एस.ई.लो.नि.वी.,हेमंत अरोड़ा ई.ई.लो.नि.वी., देव नारायण वर्मा एसडीओ, के.के.शर्मा ए. ई.लो.नि.वी,शेफाली पाण्डे उप अभियंता,संजय सोनी,कमल घृतलहरे, तनु श्री शुक्ला उप अभियंता, आनन्द रात्रे,मंजू ममता लकड़ा,शशि मरकाम, डी एस ठाकुर, डॉ गोपाल चावला, सैय्यद हुसैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ReplyForward

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button