Tech

फ्री कोचिंग सारबिला अकादमी अब भटगांव और बरमकेला में भी; सीटीएस की आईटीआई की प्रायोगिक परीक्षाएं 3 जुलाई से 7 जुलाई तक

 फ्री कोचिंग ‘सारबिला कैरियर अकादमी’

सारंगढ़ बिलाईगढ़ , जिला प्रशासन के निर्देशन में संचालित फ्री कोचिंग ‘सारबिला कैरियर अकादमी’ का संचालन का विस्तार जिले में बढ़ रहा है। अब बरमकेला के शासकीय कन्या शाला परिसर और भटगांव के सांस्कृतिक भवन पुराना बस स्टैंड मे 3 जुलाई 2023 सोमवार से कोचिंग प्रारंभ किया जा रहा है। सारंगढ़ के कोचिंग में बहुत से छात्र-छात्राएं जिले के दूसरे विकासखण्डों से भी आते हैं जिन्हें आवास एवं खानपान से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए व संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े एवं कलेक्टर डॉ सिद्दीकी की पहल पर युवा बेरोजगारों के मांग पर सारबिला अकादमी सारंगढ़ का ही ब्रांच खोला गया है। इसका लाभ कोई भी युवक-युवतियां ले सकती हैं। इसमें 10वी से लेकर कॉलेज आदि उत्तीर्ण के सभी आयु के युवा जो सरकारी भर्तियो के लिए होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे पीएससी व्यापाम, एसएससी, रेलवे आदि परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हो वो इन कक्षाओं का लाभ निःशुल्क ले सकते हैं। कोचिंग के संबंध में भटगांव में मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) नगर पंचायत भटगांव से और बीईओ बरमकेला के साथ-साथ प्राचार्य शासकीय कन्या शाला बरमकेला से भी सम्पर्क किया जा सकता है। इन ब्रांच में इच्छुक युवा अपना आधार कार्ड और 10-12वीं उत्तीर्ण अंकसूची की छायाप्रति से नामांकन करवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस हेतु कोचिंग के नोडल फैकल्टी बरमकेला- +91-9399914669, भटगांव- +91-8085453736 में सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसमें एडमिशन पहले आओ पहले पाओ पद्धति से तथा टेस्ट मे आने वाले रैंक के आधार पर होगा। इसके साथ ही रोज सुबह 7 बजे सीधे कक्षाओं मे उपस्थित हो कक्षाओं का लाभ ले सकते है।
    उल्लेखनीय है कि सारबिला कैरियर अकादमी जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग संस्थान है। यह योजना युवा बेरोजगारों के भविष्य को उज्जवल बनाने की एक अच्छी कोशिश है। मात्र एक माह के अंदर ही इस संस्थान में जिले के अब तक इसमंे 650 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और नियमित रूप से 225 युवा इन कक्षाओं के साथ-साथ साप्ताहिक और मासिक टेस्ट का भी लाभ ले रहे हैं।

आईटीआई की प्रायोगिक परीक्षाएं 3 जुलाई से

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) अंतर्गत अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा माह जुलाई 2023 के विषय प्रायोगिक (वार्षिक पद्धति व डीएसटी) की परीक्षाएं 3 जुलाई से प्रारंभ होकर 7 जुलाई 2023 तक आयोजित होगी। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय महानिदेशालय प्रशिक्षण नई दिल्ली के निर्देशअनुसार प्रत्येक शासकीय एवं निजी आईटीआई (एनसीव्हीटी संचालित व्यवसाय) को विषय प्रायोगिक परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button