Business

अब बागबहरा रेलवे स्टेशन में ठहरेगी भगत की कोठी व विशाखापट्टनम एक्सप्रेस

बिलासपुर, यात्रियों के लिए राहत की खबर है। 18573/18574 विशाखापत्तनम – भगत की कोठी एक्सप्रेस व 22847/22848 विशाखापटनम – कुर्ला एक्सप्रेस संबलपुर रेल मंडल अंतर्गत बागबहरा रेेलवे स्टेशन में ठहरेगी। यह सुविधा छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर मिलेगी। टिकट ब्रिकी स्थिति बेहतर रही तो रेलवे सुविधा स्थाई भी कर सकती है।

इसके तहत गुरूवार को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली 18573 विशाखापत्तनम – भगत की कोठी एक्सप्रेस का बागबाहरा रेलवे स्टेशन में 12:48 बजे पहुंचकर 12:50 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में यह सुविधा 14 अक्टूबर से मिलेगी।भगत की कोठी से रवाना होने वाली 18574 भगत की कोठी – विशाखापत्तनम एक्सप्रेस का 01:24 बजे पहुंचकर 01:26 बजे रवाना होगी। इस स्टेशन में केवल दो मिनट का स्टापेज दिया गया है। यात्रियों के लिए यह समय पर्याप्त है। वह आसानी से ट्रेन आने पर चढ़ सकते हैें और उतर भी सकते हैं।

इसके अलावा 15 अक्टूबर से विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली 22847 विशाखापत्तनम – कुर्ला एक्सप्रेस का बागबाहरा रेलवे स्टेशन में 15:40 बजे पहुंचकर 15:42 बजे रवाना होगी। विपरित दिशा से यह ट्रेन 17 अक्टूबर बागबाहरा रेलवे स्टेशन में 15:57 बजे पहुंचकर 10:59 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन का भी दो मिनट स्टापेज दिया गया है। इस सुविधा की घोषणा से यात्रियों को राहत मिली है। बिलासपुर समेत अन्य स्टेशनों से बागबहरा स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button