कानून व्यवस्था

विधानसभा चुनाव; पुलिस ने पकडी 1080 चादर से भरी पिकअप

बिलासपुर, विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा सभी मार्गो में वाहनों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरबा जिले के थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चंद्र नागर अपने स्टाफ के साथ मंगलवार को सुबह वाहन की जांच कर रहे थे, तभी थाना बांगो बैरियर के सामने गणेश कुमार गुप्ता 25 वर्ष निवासी ग्राम बरौदा थाना गढहनी, जिला भोजपुर बिहार, हाल मुकाम सिंधी कालोनी चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर- चांपा के पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04-एमएमस 8876 को रोका। जांच के दौरान उसके पास से 1080 कटपीश एवं 12 बाई सात के 1080 चादर कुल कीमत 1,72,800 रुपये को वाहन में परिवहन करते बरामद किया। पूछताछ में गणेश वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने सभी चादर को धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जब्त किया।

44 लाख रूपये का पटाखा जब्त

दादरखुर्द क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति से 44 लाख रूपये का पटाखा जब्त किया। मानिकपुर चौकी पुलिस अंतर्गत दादर खुर्द इलाके में छिपाकर अवैध रूप से पटाखा रखा गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर जांच की। इस दौरान दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रिहायशी इलाके में अमृत लाल गुप्ता स्वयं व अपने साथियों का पटाखा को अवैध भंडारण करके रखा था, जिसे पुलिस ने तीन स्थान से जब्त किया।

बाइक सवार युवक से मिला नौ लाख नकद

दीपका रोड प्रगतिनगर में मोबाइल चेकपोस्ट लगा कर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी। इस दौरान बाइक क्रमांक सीजी 12 बीजी 8290 में एक व्यक्ति पहुंचा, तब पुलिस ने उसे रोक कर पूछताछ किया। युवक ने अपना नाम राकेश कुमार सिंह 43 वर्ष निवासी तालिबपुर थाना बैरिया ज़िला बलिया उत्तर प्रदेश हाल मुक़ाम दीपका का रहने वाला बताया। जांच के दौरान उसकी बाइक से नौ लाख नकद रक़म मिली। उसके संबंध में राकेश वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस पर रक़म संदिग्ध होने पर गवाहों के समक्ष जब्त कर धारा 102 के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button