कानून व्यवस्था

ताबड़तोड़ कार्यवाही; 668 लीटर शराब ,1970 किलो महुआ लाहान समेत बजाज पल्सर जप्त , 2 जेल दाखिल

रायगढ़/सारंगढ, विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे एवं कलेक्टर रायगढ़ तथा सारंगढ के निर्देशन में निर्वाचन अवधि में आबकारी विभाग की कार्यवाहियां निरंतर जारी हैं । इसी क्रम में मतदान तिथि के एक दिवस पूर्व बड़ी कार्यवाहियां की गई हैं ।

वृत्त खरसिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संतोष नारंग द्वारा मुखबिर की सूचना पर भदरीपली खरसिया से तालाब के किनारे 82 लीटर अवैध आसवित मदिरा और 260 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर लावारिस प्रकरण क़ायम किया गया । वृत्त रायगढ़ प्रभारी उपनिरीक्षक हाबिल खलखो द्वारा रेगडा नाला किनारे से 246 लीटर अवैध आसवित मदिरा और 810 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया ।

वृत्त सारंगढ़ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे द्वारा कनकबीरा के भालूपानी जंगल से 240 लीटर अवैध आसवित मदिरा और 900 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया ,साथ ही 50 लीटर मदिरा का परिवहन करते हुए आरोपी भूषण अजगले को गिरफ्तार कर बजाज पल्सर वाहन जप्त किया गया । एक अन्य प्रकरण में ग्राम छिछपानी में 50 लीटर अवैध आसवित मदिरा के साथ आरोपी जगन्नाथ कोसले को गिरफ़्तार किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button