राज्यशासन

FOOD; खबर का असर, रायपुर के प्रभारी खाद्य नियंत्रक थारवानी हटाए गए,अरबिंद दुबे को मिला प्रभार

रायपुर, आखिरकार रायपुर जिले के प्रभारी खाद्य नियंत्रक कैलाश चंद्र थारवानी को हटा दिया गया है। उनकी जगह वरिष्ठ एएफओ अरविंद दुबे को खाद्य नियंत्रक का प्रभार दिया गया है। राज्य शासन ने आज इस आशय के आदेश जारी कर दिये है।

प्रदेश में पिछली सरकार में भ्रष्ट्राचार के चलते कायदे कानून का कोई मतलब नहीं रह गया था। रायपुर में कार्यरत खाद्य अधिकारी को हटा कर जूनियर सहायक खाद्य अधिकारी श्री थारवानी को चार्ज दिया गया था। शासन के स्पष्ट आदेश थे कि जिले में सीनियर अधिकारी को  विशेष परिस्थिति में चार्ज दिया जाए। इस आदेश का खुले आम उल्लंघन होते रहा। सत्ता परिवर्तन के बाद नव नियुक्त खाद्य मंत्री को इस बात की शिकायत मिली थी कि प्रदेश के कई जिलों में जूनियर सहायक खाद्य अधिकारी सीनियर के उपर बैठे है।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले राजधानी के प्रभारी फूड अफसर जो सीनियर एएफओ अरविंद दुबे से जूनियर थे उन्हे शासन ने खाद्य मंत्री के आदेश के 48 घंटे के भीतर हटा दिया। नए राशन दुकानों के आबंटन के नाम पर अनियमितता किए जाने की शिकायत रायपुर दक्षिण से  निर्वाचित विधायक एवं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मिली थी। इसके अलावा हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद एक राशन दुकानदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं कराया गया इसे भी सरकार ने गभीरता से लिया। वर्तमान आदेश को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button