कानून व्यवस्था

CRIME;संबलपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में एक डकैत के पैर में लगी गोली; 12 गिरफ्तार

 संबलपुर, ओडिसा के संबलपुर  करीब साढ़े चार साल के बाद शनिवार शाम स्थानीय सदर थाना इलाके में पुलिस ने एनकाउंटर करते हुए कोरापुट जिला के एक तड़ीपार डकैत जैकब समेत 12 डकैतों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नकद 3 लाख 20 हजार रुपये समेत दो देसी पिस्तौल, भुजाली, चाकू आदि जब्त किया गया। गिरफ्तार डकैतों में दो आंध्र प्रदेश के बताए गए हैं।

शनिवार रात संबलपुर जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार भामो ने बताया कि शुक्रवार की देर रात डकैतों के इस गिरोह ने शराब कारोबारी मोहम्मद आफताब आलम के घर में डकैती डालने के बाद ट्रेन से फरार होने के चक्कर में थे और संबलपुर सिटी स्टेशन की ओर जा रहे थे।

समय पर खबर मिलने से पुलिस ने नाकाबंदी कर उनकी तलाश शुरू कर दी। इसका पता चलने के बाद डकैत अलग-अलग ग्रुप में होकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों के दौरान 12 डकैतों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफल हुई।

बड़े कारोबारियों-वित्तीय संस्थानों को बना रहा था अपना शिकार 

पुलिस अधीक्षक ने आगे यह भी बताया कि शनिवार शाम कोरापुट जिला के दुर्दांत तड़ीपार अपराधी जैकब को सदर थाना इलाके में देखे जाने की सूचना के बाद जब पुलिस ने उसका पीछाकर पकड़ने की कोशिश की तब उसने पुलिस पर गोली चलाया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी उसके पैर में गोली मार दिया और घायल डाकू को गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया है कि यह डकैत गिरोह बड़े कारोबारियों और वित्तीय संस्थानों को अपना शिकार बनाता था। इसके लिए गिरोह के सदस्य पहले आकर रेकी करते थे और फिर मौका देखकर डकैती डालते थे। कुछ दिन पहले यह गिरोह संबलपुर आया था और शराब कारोबारी मोहम्मद आफताब आलम को अपना शिकार बनाने की योजना बनाकर शुक्रवार रात उसके घर में डकैती डाली थी।

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि 18 दिसंबर 2023 की रात गश्ती पुलिस टीम ने एक ऑटो में सवार करीब दर्जन भर संदिग्ध युवकों का वीडियो बनाया था, जो इस बार काम आई। यह वीडियो मोहम्मद आफताब आलम को दिखाया गया तब उसने डकैतों को पहचान लिया और इसके बाद पुलिस ने एक एक कर 12 डकैतों को गिरफ्तार करने में सफल रही।

गिरफ्तार डकैतों के नाम

1: जैकब, लक्ष्मीपुर थाना, कोरापुट जिला.

2: बांगुरी महेश, आरके नगर, रायगढ़ा थाना, रायगढ़ा जिला.

3: प्रहलाद वडाकी, पट्टामुंडा, नारायणपाटना थाना, कोरापुट जिला.

4: गलापति टिलू, लक्ष्मीपुर थाना, कोरापुट जिला.

5: चंदन जानी, जालिया साही, रायगढ़ा थाना, रायगढ़ा जिला.

6: पी.जगदीश, आरके नगर, रायगढ़ा थाना, रायगढ़ा जिला.

7: जिरा हुईका, जोगीपाली, नारायणपाटना थाना, कोरापुट जिला.

8: रामू हुईका, जोगी, नारायणपाटना थाना, कोरापुट जिला.

9: पाड़का इकबाल, पार्वतीपुरम, आंध्रप्रदेश.

10: गोपाल सुना, रेलवे कॉलोनी, रायगढ़ा थाना, रायगढ़ा जिला.

11: बिनय जी, बिहारकटनम, पार्वतीपुरम, आंध्रप्रदेश.

12: जीतू सादरिया, सुंढिसाही, नारायणपाटना थाना, कोरापुट जिला.

संबलपुर में एनकाउंटर का इतिहास

* 2 अक्टूबर 2014 को अईंठापाली थाना अंतर्गत डेंगसर्गी में पुलिस की गोली से राजू साहा की मौत

* 2 सितंबर 2019 को धनुपाली थाना अंतर्गत संबलपुर सिटी स्टेशन के पास पुलिस की गोली से मौसिम अख्तर घायल

* 10 सितंबर 2019 को धनुपाली थाना अंतर्गत कुलुथकामी में पुलिस की गोली से त्रिदेव बाग घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button