कला -सहित्य

TEMPLE; रामलला के पहले श्री जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा परियोजना का उद्घाटन करेंगे CM पटनायक, 17 जनवरी को ओडिशा में सरकारी छुट्टी की घोषणा

भुबनेश्वर, करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुरी स्थित महाप्रभु श्रीजगन्नाथ मंदिर के परिक्रमा परियोजना के लोकार्पण समारोह के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार यानी 17 जनवरी के दिन राज्य में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। इस दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालय समेत स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। पुरी में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ मंदिर की परिक्रमा परियोजना में भक्तों के शामिल होने के उद्देश्य को लेकर इस छुट्टी की घोषणा की गई है

ओडिशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने पुरी स्थित प्रतिष्ठित जगन्नाथ मंदिर के चारों ओर 800 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित आयताकार परिक्रमा पथ को जनता को समर्पित करने के बाद आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लगभग 10,000 मंदिरों व विभिन्न पूजा स्थलों के जीर्णोद्धार का खाका तैयार कर पूरे प्रदेश का माहौल ‘जय जगन्नाथ’ मय करने की तैयारी कर ली है।

बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर विकसित जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी के 75 मीटर के गलियारे का उद्घाटन अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 17 जनवरी को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हाथों होगा। पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने यहां बताया कि ‘श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प’ मुख्यमंत्री पटनायक का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ है और इसे तीन साल में ही पूरा कर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में लगभग 10,000 पूजा स्थलों के नवीनीकरण का काम भी कर रही है और इन पर करीब 4,000 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उनके अनुसार, 18 जनवरी से लगभग 15 दिन तक राज्य से प्रतिदिन 10,000 तीर्थयात्रियों को मंदिर यात्रा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी और इस उद्देश्य के लिए कुल 20 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button