Business

RAILWAY; रायपुर से बरगढ़ रेल लाइन की मांग जल्द पूरी होने की संभावना,माहाप्रबंधक रेलवे को रिपोर्ट जल्द भेजने की तैयारी

महासमुंद, पूर्वी छत्तीसगढ़ व पश्चिम ओड़िसा निवासियों के साथ ही रायपुर से बरगढ़ रेलनिर्माण संघर्ष समिति की वर्षो पुरानी मांग व समिति का संघर्ष अब जल्द ही मूर्तरूप लिए जाने की संभावना बढ़ गई है । इस हेतु समिति के सदस्यों ने कल ही भुवनेश्वर स्थित रेल सदन में पूर्वी तट रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ( निर्माण ) व मुख्य अभियंता से प्रत्यक्ष भेंटकर रेलनिर्माण से संबंधित वृहद जानकारी ली।

इस संबंध में रायपुर बरगढ़ रेललाइन निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक दिलीप गुप्ता ने बताया कि रायपुर से बरगढ़ रेल लाईन निर्माण हेतु पिछले 4 वर्षो से पूर्वी ओडिशा व पश्चिम छत्तीसगढ़ निवासियों को साधन व सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु संघर्षरत है । इस हेतु समिति के सदस्यों द्वारा 3/8/22 को दिल्ली जाकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को मांग पत्र सौंपा गया था । रेलमंत्री द्वारा मांग की गंभीरता व आवश्यकता को देखते हुवे मात्र एक माह के अंदर ( 26/9/22 ) को सर्वे का आदेश जारी कर दिया गया था । सर्वे किये जाने का आदेश मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ( निर्माण ) पूर्वी तट रेलवे भुवनेश्वर के कार्यालय 8/9/23 को मुख्य अभियंता राधा मोहन सिंह द्वारा में. एस एम कंसल्टेंसी कंपनी खुर्दा को सर्वे किये जाने का आदेश जारी किया गया । सर्वे कंपनी द्वारा जमीनी व ड्रोन के माध्यम से प्रस्तावित रायपुर से संबलपुर रेलमार्ग के लिए सर्वे पूर्ण कर लिया गया ।

इस संबंध में चीफ इंजीनियर राधा मोहन सिंह ने बताया कि रेल निर्माण किये जाने की प्रक्रियाओं के तहत संबलपुर , बरगढ़ , महासमुन्द व रायपुर जिले के कलेक्टरों को रिपोर्ट दिए जाने हेतु पूर्व में पत्र प्रेषित कर दिया गया है । इसमे सबसे पहले बरगढ़ कलेक्टर मनीषा बेनर्जी द्वारा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है । बाकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सर्वे कंपनी द्वारा 70% तक सर्वे रिपोर्ट पूर्ण होने की रिपोर्ट सौंप दी गई है । इसमे रेलकर्मियों के मकान , प्लेटफार्मो की जानकारी , रेल लाईन क्षेत्र की जानकारी दी गई है। रेललाइन निर्माण से संबंधित इस्टीमेट , खर्च ,पुल , पुलियों , रेलवेलाइन की संख्या से संबंधित अन्य जानकारी अभी प्रक्रियाओं में है । यह सभी रिपार्ट हमे शीघ्र ही मिल जायेगी । प्राप्त रिपोर्ट को महाप्रबंधक रेलवे को भेजा जायेगा । वहां से स्वीकृति के पश्चात इस रिपोर्ट को प्रतिवेदन के साथ पूर्वी तट रेलवे द्वारा वित्त मंत्रालय दिल्ली को पूरी रिपोर्ट पूर्णता के साथ भेजा जायेगा । इन प्रक्रियाओं में सब कुछ ठीक रहा तो लगभग 1 माह का समय लगेगा ।

रेललाइन निर्माण के संबंध में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ( निर्माण )  ए.जी .श्रीनिवास ने बताया कि 80% जानकारी रेलवे को प्राप्त हो चुकी है । शेष जानकारी क्रमश संबलपुर , महासमुन्द व रायपुर जिलों के कलेक्टरों का प्रतिवेदनों को शीघ्र प्रेषित किये जाने हेतु कहा जायेगा साथ ही अन्य शेष जानकारी उपलब्ध होते ही मुख्य महाप्रबंधक को प्रतिवेदन के साथ प्रेषित कर दिया जायेगा । इस अवसर पर रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली के दिलीप गुप्ता संयोजक , कृष्णचन्द्र पंडा महासचिव व अविजित प्रतिहार संगठन सचिव उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button