राजनीति

POLITICS; भाजपा सरकार में साहस है तो झीरम की भी सीबीआई जांच करवाएं,कांग्रेस नेता जोगा पोडियम की नक्सली हत्या के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार

रायपुर, बीरनपुर और पीएससी मामले की सीबीआई जांच पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा को अपने पुलिस पर भरोसा नहीं है या अपने शासन प्रणाली पर भरोसा नहीं है जो सीबीआई जांच करवा रहे है। क्या पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम नहीं है या साय सरकार का शासन तंत्र कमजोर है।
शुक्ला ने कहा कि जब सीबीआई जांच कराने की बात हो ही रही है। भाजपा में साहस हो तो वह झीरम मामले की सीबीआई जांच करवाये। एनआईए झीरम मामले पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। भूपेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी को जांच नहीं करने दिया गया, न्यायिक जांच भी अधूरी है। ऐसे में झीरम मामले की भी सीबीआई जांच होनी चाहिये।

झीरम मामले की सीबीआई जांच क्यों जरूरी?.

एनआईए की जांच में कुछ सामने नहीं आया। एनआईए ने भूपेश सरकार के द्वारा गठित एसआईटी को मामले की फाईल नहीं वापस किया था, इस कारण एसआईटी जांच शुरू नहीं कर पाई थी। एनआईए ने घटना के राजनैतिक षड़यंत्रों की जांच नहीं किया था। न्यायिक आयोग की जांच भी लंबित है।

राज्य की एसआईटी जांच शुरू करें

सीबीआई से जांच नहीं करवा सकते तो राज्य के द्वारा गठित एसआईटी से जांच करवाया जाय। सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए को राज्य की एसआईटी को फाईल वापस देने का निर्देश दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के दिसंबर 2023 के फैसले के बाद एसआईटी की जांच का रास्ता खुल गया है। भाजपा सरकार झीरम मामले की जांच के लिये पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच शुरू करवाये।

बेटे के बाद पिता की हत्या, कांग्रेस नेता जोगा पोडियम की भाजपा सरकार सुरक्षा नहीं कर पायी

दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा की गई कांग्रेस नेता जोगा पोडियम की हत्या के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेस नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोडियम की हत्या के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है।जोगा पोडियम लगातार नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। नक्सलियों के द्वारा जब चुनाव बहिष्कार की गई तब भी जोगा पोडियम लोकतंत्र को बचाने के लिए आम मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे थे और नक्सलियों के बहिष्कार का विरोध कर रहे थे।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कई बार भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि नक्सली दूसरे दल के नेताओं की हत्या क्यों नहीं करते? और नक्सलियों ने कांग्रेस नेता जोगा पोडियम की निर्मम हत्या कर दी। इस हत्याकांड के पीछे गम्भीर साजिश और षड्यंत्र नजर आ रहा है। 10 साल पहले भाजपा सरकार के दौरान जोगा पोडियम के बेटे की हत्या हुई थी। भाजपा सरकार के दौरान ही झीरम घाटी नक्सली षड्यंत्र हत्याकांड हुआ था जिसमें कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेता एवं सुरक्षा में लगे जवानों की हत्या हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button