राजनीति

POLITICS; सीएम साय ने Odisha में गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां,विधायक पुरंदर भी पहुंचे चुनाव प्रचार करने

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ओडिशा दौरे से लौट आए है. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि आज तीसरी बार ओडिशा दौरे पर गए हुए थे. जहां उन्होंने कालाहांडी लोकसभा के नुआपाड़ा और जूनागढ़ में भाजपा प्रत्याशी मालविका देवी के लिए चुनावी सभा की. उन्होंने बताया कि दोनों जगहों पर चुनावी सभा काफी सफल रही, भीषण गर्मी के बावजूद काफी संख्या में लोग जुटे थे. सीएम साय ने कहा कि इस बार ओडिशा में इस बार परिवर्तन होने जा रहा है. ओडिशा की अधिकांश सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. उनके साथ रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा भी थे।

अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ में साय सरकार की तारीफ के सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने से क्या लाभ हो रहा है इस बात की जानकारी हम दूसरे राज्यों की चुनावी सभाओं में दे रहे है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार द्वारा पूरी की गई मोदी की गारंटी के बारे में भी लोगों को बता रहे है. सीएम ने कहा कि ओडिशा में इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे है, हमें लगता है कि वहां भी इस बार डबल इंजन की सरकार बन जाएगी.

छत्तीसगढ़ में घोटालों को लेकर चल रही केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में हुए विभिन्न घोटाले में जांच चल रही है, और जो भी इनमें संलग्न है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई को लेकर सीएम साय ने कहा कि हम मजबूती से लड़ाई लड़ रहे है, कल 12 नक्सली मारे गए है और आज धमतरी में एक नक्सली मारा गया है. अरविन्द केजरीवाल के प्रधानमंत्री मोदी के आने से लालकृष्ण अडवाणी, वसुंधरा राजे और मुरली मनोहर जोशी का राजनीतिक करियर समाप्त होने वाले बयान पर सीएम साय ने कहा कि वे पहले अपना घर देखें हमारा घर मजबूत है.

मोदी की विकासकारी नीतियों पर ओडिशा की जनता को पूर्ण विश्वास – पुरन्दर मिश्रा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ भाजपा रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा आज ओडिशा के कालाहांडी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अभिनव पंडा एवं नुवापाड़ा और जूनागढ़ विधानसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में शामिल हुए। विधायक पुरन्दर मिश्रा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा की जनता को मोदी की नीतियों एवं विकास कार्यां पर पूर्ण भरोसा है। यही कारण है कि देश की जनता के साथ ओडिशा की जनता भी उन्हे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित हैं। वर्तमान में ओडिशा में एक ऐसी गूंगी बहरी सरकार चल रही है जिसे गांव की जनता, मजदूर वर्ग, पिछड़े लोगों से कोई मतलब नहीं है। आज ओडिशा में पढ़े लिखे युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं और यह सरकार शांत बैठी हुई है, जिसे सबक सिखाना जरूरी हो गया है। इस कार्यक्रम के दौरान आरंग विधायक, गुरू खुशवंत साहेब, बस्तर राजपरिवार के कमल चंद्र भंजदेव और भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जगन्नाथ पाणिग्राही उपस्थित रहे।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button