Uncategorized

शिकायत

रायपुर, राजधानी के जमीन कारोबार से जुडे एक तथाकथित पत्रकार के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर रकम उगाही करने की गंभीर शिकायत रायपुर एसएसपी से की गई है। राजधानी रायपुर के टैगोर नगर निवासी और गोल बाजार केव्यवसायी विजय कुमार जैन ने शिकायत में बताया है कि अपने आप को पत्रकार बताने वाले इस युवक ने मेरे व्यवसायिक परिसर के गल्ले से दो लाख रुपए निकाल कर ले गया है।

व्यवसायी विजय कुमार जैन ने शिकायत आवेदन में लिखा है कि लगातार कुछ दिनों से एक शख्स जो अपने आप को पत्रकार बताता है मुझे मेरे व्यवसायी परिसर में आकर डराया धमकाया जा रहा है। उसे झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी जाती है और कहा जाता है कि उसके बड़े पुलिस के आला अधिकारियों से अच्छे सम्बन्ध हैं। पत्रकारिता के नाम पर धमकाते हुए उस शख्स ने कहा कि अपने मोबाईल और समाचार पत्र व्हाटस्अप में ऐसा खबर चलाउंगा जिससे तू बदनाम हो जायेगा, कहीं मुह दिखाने लायक नहीं रहेगा। इसके बाद उसने मेरे दुकान के गल्ले से 2 लाख रुपए नगद निकाल कर ले गया और मैं डर से उसे कुछ भी नही कह पाया।
विजय कुमार जैन का यह भी कहना है कि अब भी लगातार व्हाट्सएप कॉल पर मुझे कॉल करता है और परेशान करता है। मेरे द्वारा जब उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया तब भी नये नंबरों से मैसेज कर और अलग अलग वीडियो चलाकर मुझे मानसिक रूप से लगातार परेशान कर रहा है। पूर्व में भी इस शख्स के खिलाफ राजधानी के कुछ बड़े कारोबारियों से अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग की शिकायते सामने आई थी।फिलहाल पुलिस ने अभी जुर्म दर्ज नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button