कानून व्यवस्था

ACTION; बॉक्सिंग रिंग में शराब पार्टी केस,12 कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन, 7 को खेल गतिविधियों से हटाया

रायपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर मंडल के बॉक्सिंग स्टेडियम में स्पोर्ट्स ऑफिसर की बर्थडे सेलिब्रेशन और शराब-चिकन पार्टी पर हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. उच्च न्यायालय के एक्शन के बाद 12 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा 7 कर्मचारियों को खेल गतिविधियों से हटा दिया गया है.

हाई कोर्ट ने छुट्टी वाले दिन (23 अक्टूबर) मामले की सुनवाई की. कोर्ट ने इसे जनहित याचिका मानकर सुनवाई की. न्यायालय ने SECR जोन के महाप्रबंधक से शपथपत्र के साथ जवाब मांगा था. इसके साथ ही पूछा था कि मामला सामने आने के बाद क्या कार्रवाई की गई.

रेलवे की ओर से अपना पक्ष रखते हुए डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा ने 30 अक्टूबर को जीएम के शपथपत्र देने की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि रेलवे ने नियम 68 के तहत 12 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी और 7 लोगों को खेल गतिविधियों से हटा दिया गया है. कोर्ट ने ये भी कहा कि हम संज्ञान नहीं लेते तो मामला दब जाता.

बर्थडे पार्टी की फोटो-वीडियो हुए वायरल

SECR स्पोर्ट्स सेल इंचार्ज श्रीकांत पहाड़ी ने अपने साथी कोच देवेंद्र यादव के जन्मदिन का सेलिब्रेशन बॉक्सिंग स्टेडियम में किया गया. इसके साथ ही खिलाड़ियों को इस पार्टी में शामिल किया गया. पार्टी के दौरान मछली फ्राई की गई और चिकन पकाया गया. इसके साथ ही शराब और बीयर पार्टी भी की गई. इस बर्थडे पार्टी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

Related Articles

Back to top button