विधानसभा चुनाव;806 लीटर देसी शराब समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर, आबकारी अमले ने बिल्हा और मस्तूरी क्षेत्र के नगाराडीह, सारधा, गोडाडीह और बेल्हा में दबिश देकर 806 लीटर महुआ शराब जब्त की है। इस दौरान 375 किलो लहान नष्ट किया गया है। मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
आबकारी सचिव सह आयुक्त एमडी कावरे के निर्देश पर जारी अभियान के तहत आबकारी अधिकारियों को सूचना मिली कि मस्तूरी क्षेत्र के गोडाडीह बेल्हा व बिल्हा क्षेत्र के ग्राम सारधा और नगाराडीह में महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। इस पर आबकारी अमले ने दबिश देकर ग्राम सारधा निवासी विजय उपाध्याय के कब्जे से 220 लीटर, पंचूराम केंवट के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब जब्त की है।
ग्राम नगाराडीह में रहने वाले संतोष बंजारे के कब्जे से सात लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आबकारी टीम ने ग्राम नगाराडीह में 285 लीटर शराब, ग्राम बेल्हा में 264 लीटर शराब लावारिस जब्त की। साथ ही दोनों गांव से एक हजार 185 किलो लहान नष्ट किया गया है। इसके अलावा रोहित बंजारे निवासी नगाराडीह व अनुज चक्रवर्ती निवासी बेल्हा के कब्जे लहान जब्त कर नष्ट किया गया है।