Uncategorized
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च तक
रायपुर, प्रदेश में राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है। वर्ष 2023-24 में विद्यालय में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 तक है। वेबसाइट लिंक https://eklavya.cg.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 21 से 27 मार्च 2023 तक कर सकते है। चयन परीक्षा रविवार 23 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक निर्धारित है।