रक्षा पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार का दिवाली गिफ्ट; दीपावली तक OROP बकाये की तीसरी किस्त जारी करने के निर्देश
नई दिल्ली, एजेंसी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को दीपावली से पहले रक्षा पेंशनभोगियों को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत बकाये की तीसरी किस्त जारी करने के निर्देश दिए। सरकार ने पिछले दिसंबर में ओआरओपी के तहत रक्षाकर्मियों की पेंशन में पूर्व तिथि यानी एक जुलाई, 2019 से संशोधन को मंजूरी प्रदान की थी। इसके बकाये का चार किस्तों में भुगतान किया जाना है।
रक्षा मंत्री के कार्यालय ने बैंकों और एजेंसियों को दिए निर्देश
रक्षा मंत्री के कार्यालय ने बताया कि ‘स्पर्श’ प्रणाली के जरिये पेंशन निकालने वाले सभी रक्षा पेंशनभोगियों के लिए बैंकों और अन्य एजेंसियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं। रक्षा मंत्रालय की आनलाइन पेंशन वितरण प्रणाली को ‘स्पर्श’ कहा जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2021 में की गई थी।
4.52 लाख नए लाभार्थी हैं शामिल
30 जून, 2019 तक सेवानिवृत्त रक्षाकर्मी संशोधित पेंशन के दायरे में हैं। इनमें एक जुलाई, 2014 के बाद समयपूर्व सेवानिवृत्त हुए रक्षाकर्मी शामिल नहीं हैं। पिछले वर्ष दिसंबर में अनुमान लगाया गया था कि इस फैसले से 25.13 लाख पेंशनभोगियों और पेंशनभोगी परिवारों को लाभ होगा। इनमें 4.52 लाख नए लाभार्थी शामिल हैं।
सरकार ने साल 2015 में जारी की थी अधिसूचना
सरकार ने वर्ष 2015 में ओआरओपी योजना लागू करने की अधिसूचना जारी की थी। इसमें प्रत्येक पांच वर्ष में पेंशन की समीक्षा करने का प्रविधान किया गया था।